लखनऊ. पूरे देश में लोकसभा 2019 चुनाव की तैयारियां जोरों शोरों पर है. सत्ताधारी बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार को वोटर्स को लुभाने की पूरी कोशिश में लगी है तो राहुल गांधी की कांग्रेस, अखिलेश यादव की सपा और मायावती की बसपा समेत कई दल महागठबंधन बनाकर भाजपा को आम चुनाव में हराने की तैयारी कर रही हैं. यूपी की अमेठी लोकसभा सीट पर पिछले 40 सालों से कांग्रेस का जोर है. साल 2014 में राहुल गांधी ने इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी करारी शिकस्त दी थी. वहीं बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रताप सिंह को तीसरे नंबर पर ही संतोष करना पड़ा था.
गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में 16 लाख 69 हजार 843 वोटर्स वाली अमेठी संसदीय सीट से कुल 34 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे. जिसमें राहुल गांधी ने 4 लाख 8 हजार 650 वोटों के साथ शानदार जीत हासिल की थी. वहीं भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को इस चुनाव में 3 लाख 747 वोट पड़े थें. वहीं बहुजन समाज पार्टी के धर्मेंद्र प्रताप सिंह को महज 57 हजार 716 वोट के साथ ही संतोष करना पड़ा.
2014 लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी को 46.71 फीसदी वोट मिले. वहीं राहुल गांधी को टक्कर देने चुनावी मैदान में उतरी स्मृति ईरानी को सिर्फ 34.38 फीसदी वोट मिले. जबकि बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रताप सिंह को महज 6.60 प्रतिशत वोट मिले. वहीं अखिलेश यादव की सपा ने 2014 में अमेठी सीट पर कोई कैंडिडेट नहीं उतारा था. बता दें कि पिछले 40 वर्षों से इस सीट पर कांग्रेस पार्टी को जीत मिल रही है. इस सीट पर कांग्रेस का काफी ज्यादा प्रभाव है, ऐसे में देखना होगा कि क्या भाजपा इस बार राहुल गांधी के गढ़ में उन्हें हरा पाएगी.
यूपी के हाथरस जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
पटना सिविल कोर्ट से प्रशांत किशोर को जमानत मिल गई है। सुबह 4 बजे करीब…
गोरखपुर में एक महिला ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डॉक्टर की पत्नी पर गंभीर…
अगर आपको अपने शुगर लेवल में कोई भी कंट्रोल देखने को नहीं मिल रहा है…
खराब ब्लड सर्कुलेशन स्वास्थ्य समस्याओं का मुख्य कारण बन सकता है। ब्लड सर्कुलेशन शरीर के…
बाजार में सबसे ज्यादा तेजी मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में देखने को मिल रही है.…