Amethi Lok Sabha Election 2014 Winner: 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के गढ़ अमेठी सीट से राहुल गांधी ने बीजेपी की स्मृति ईरानी को दी थी मात

Amethi Constituency UP Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए देश भर की सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. यूपी की अमेठी लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. साल 1980 से 2014 के लोकसभा चुनाव तक इस सीट पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा है. 2014 के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी को हराते हुए राहुल गांधी ने शानदार जीत दर्ज की थी.

Advertisement
Amethi Lok Sabha Election 2014 Winner: 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के गढ़ अमेठी सीट से राहुल गांधी ने बीजेपी की स्मृति ईरानी को दी थी मात

Aanchal Pandey

  • January 9, 2019 4:01 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. पूरे देश में लोकसभा 2019 चुनाव की तैयारियां जोरों शोरों पर है. सत्ताधारी बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार को वोटर्स को लुभाने की पूरी कोशिश में लगी है तो राहुल गांधी की कांग्रेस, अखिलेश यादव की सपा और मायावती की बसपा समेत कई दल महागठबंधन बनाकर भाजपा को आम चुनाव में हराने की तैयारी कर रही हैं. यूपी की अमेठी लोकसभा सीट पर पिछले 40 सालों से कांग्रेस का जोर है. साल 2014 में राहुल गांधी ने इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी करारी शिकस्त दी थी. वहीं बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रताप सिंह को तीसरे नंबर पर ही संतोष करना पड़ा था.

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में 16 लाख 69 हजार 843 वोटर्स वाली अमेठी संसदीय सीट से कुल 34 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे. जिसमें राहुल गांधी ने 4 लाख 8 हजार 650 वोटों के साथ शानदार जीत हासिल की थी. वहीं भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को इस चुनाव में 3 लाख 747 वोट पड़े थें. वहीं बहुजन समाज पार्टी के धर्मेंद्र प्रताप सिंह को महज 57 हजार 716 वोट के साथ ही संतोष करना पड़ा.

2014 लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी को 46.71 फीसदी वोट मिले. वहीं राहुल गांधी को टक्कर देने चुनावी मैदान में उतरी स्मृति ईरानी को सिर्फ 34.38 फीसदी वोट मिले. जबकि बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रताप सिंह को महज 6.60 प्रतिशत वोट मिले. वहीं अखिलेश यादव की सपा ने 2014 में अमेठी सीट पर कोई कैंडिडेट नहीं उतारा था. बता दें कि पिछले 40 वर्षों से इस सीट पर कांग्रेस पार्टी को जीत मिल रही है. इस सीट पर कांग्रेस का काफी ज्यादा प्रभाव है, ऐसे में देखना होगा कि क्या भाजपा इस बार राहुल गांधी के गढ़ में उन्हें हरा पाएगी.

Lucknow Lok Sabha Election 2014 Winner: लखनऊ लोकसभा सीट पर बीजेपी से गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस, सपा-बसपा को दी थी करारी शिकस्त

Varanasi Lok Sabha Election 2014 Winner: वाराणसी लोकसभा सीट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल, अजय राय, एसपी-बीएसपी कैंडिडेट को हराया था

Tags

Advertisement