न्यूयॉर्क. David Malpass World Bank: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वर्ल्ड बैंक के अगले प्रेसिडेंट पद के लिए होने वाले चुनाव में डेविड माल्पास को नॉमिनेट किया है. डेविड माल्पास अमेरिका के चर्चित अर्थशास्त्री हैं. 62 वर्षीय डेविड माल्पास इस समय अमेरिरी सरकार के ट्रेजरी डिपार्टमेंट में इटरनेशनल अफेयर्स के अंडर सेक्रेटरी हैं. डेविड माल्पास अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के समय डोनाल्ड ट्रंप के साथ काम कर चुके हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार साल 2016 में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के समय डेविड माल्पास डोनाल्ड ट्रंप के सीनियर इकोनॉमिक्स एडवाइजर थे.
डेविड माल्पास बेयर स्टर्न्स बैंक में मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में सेवा दे चुके हैं. बेयर स्टर्न्स बैंक में डेविड माल्पास करीब 15 सालों तक सेवा दे चुके हैं. साल 2008 में बेयर स्टर्न्स बैंक को छोड़ कर डेविड माल्पास ने इनीमा ग्लोबल नामक रिसर्च ऑगेनाइजेशन का स्थापना किया था. साल 2017 में डेविड माल्पास को इटरनेशनल अफेयर्स ट्रेजरी डिपार्टमेंट से जुड़े थे.
यदि डेविड माल्पास विश्व बैंक अध्यक्ष पद के लिए होने वाली चुनाव में सबसे आगे रहते हैं तो वे अप्रैल में विश्व बैंक के अगले प्रेसिडेंट के तौर पर अपना पद भार संभालेंगे. बता दें कि इस समय विश्व बैंक अध्यक्ष जिम योंम किम हैं. जो आने वाले दिनों में अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं. किम के बाद विश्व बैंक के प्रेसिडेंट बनने की रेस में डेविस माल्पास सबसे आगे होंगे.
बता दें कि विश्व बैंक एक इंटरनेशनल संस्था है, जो विकासशील और गरीब देशों को विकास के लिए कर्ज देती है. विश्व बैंक की भूमिका अंतर्राष्ट्रीय कुटनीति में अहम होती है. अमेरिकी संस्था होने के कारण इस पर अमेरिका का हितैषी होने का आरोप लगता है.
किंशुक वैद्य और दीक्षा नागपाल आज 22 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले…
एमसीडी अधिकारियों ने बताया कि एनडीएमसी 5.5 लाख ट्यूलिप खरीद रही है। इनमें से 25…
कमेंट्री बॉक्स में मौजूद संजय मांजरेकर से लेकर वसीम अकरम तक इस फैसले से नाखुश…
एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी की खूब तारीफ की है। LG सक्सेना ने आतिशी…
यूक्रेन द्वारा अमेरिका और ब्रिटेन से हासिल ATACMS मिसाइल और स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइल रूस…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी)…