नई दिल्ली। अमेरिका की नामी फार्मास्यूटिकल कंपनी मर्क की भारतीय सहयोगी एमएसडी को एक्ट्रेस पूनम पांडे का पिछले दिनों किया गया स्टंट बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। जिसके चलते उसने क्रिएटिव मार्केटिंग सॉल्यूशंस एजेंसी श्बांग के साथ अपना करार समाप्त कर दिया है। बता दें कि ये वही एजेंसी है, जो मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे के विवादित पब्लिसिटी स्टंट में शामिल थी। इनके द्वारा पूनम पांडे(Poonam Pandey) के मौत की झूठी खबर बनाई गई थी।
दरअसल, पूनम पांडे(Poonam Pandey) ने अपनी टीम के साथ सर्वाइकल कैंसर से अपनी मौत की झूठी कहानी बनाई थी। जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो क्लिप में लाइव सामने आकर कहा कि यह उस बीमारी की रोकथाम के लिए एक जागरूकता अभियान था जो भारत में हजारों महिलाओं को प्रभावित करती है। लेकिन पूनम का ये स्टंट एकदम उल्टा पड़ गया। यही नहीं पूनम पांडे पर उन रोगियों के प्रति असंवेदनशीलता का व्यापक रूप से आरोप लगाया गया जो ऐसी जानलेवा सिचुएशन का सामना करते हैं।
वहीं श्बांग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में पूनम पांडे और मीडिया आउटलेट हाउटरफ्लाई के साथ मिलकर इस स्टंट को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया था। साथ ही उन्होंने इसमें माफी भी मांगी थी। लेकिन यह साफ तौर पर एमएसडी के साथ संबंधों को सुधारने के लिए काफी नहीं था। एमएसडी ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) के कुछ स्ट्रेन्स के खिलाफ गार्डासिल वैक्सीन बेचती है। जो कि वायरस सर्वाइकल कैंसर का कारण बनता है।
ये भी पढ़ें- हल्द्वानी हिंसा में हुई 6 की मौत, छावनी में तब्दील हुआ पूरा शहर
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…