Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नामी अमेरिकी जूता कंपनी ने Flipkart पर ठोका केस, इस ब्रैंड के नकली जूते बेचने का है आरोप

नामी अमेरिकी जूता कंपनी ने Flipkart पर ठोका केस, इस ब्रैंड के नकली जूते बेचने का है आरोप

अमेरिका के लाइफस्टाइल और फुटवेयर ब्रैंड स्केचर्स ने ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट और उसके प्लैटफॉर्म पर सामान बेचने वाले चार वेंडर्स के खिलाफ कथित तौर पर नकली सामान बेचने के लिए मुकदमा किया है

Advertisement
फ्लिपकार्ट
  • December 26, 2017 3:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. एक नामी अमेरिकी कंपनी स्केचर्स ने ऑनलाइन रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट पर हाई कोर्ट में मुकदमा किया है. कंपनी का आरोप है कि पुलिस ने छापे में कंपनी के गोदाम से 15 हजार जोड़ी नकली जूते बरामद किए हैं. स्केचर्स ने फ्लिपकार्ट और फ्लिपकार्ट पर सामान बेचने वाले चार वेंडर्स के खिलाफ कथित तौर पर नकली सामान बेचने के लिए मुकदमा किया है.

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार कंपनी के प्रवक्ता ने पूरे मामले पर कमेंट करने से इनकार कर दिया है. प्रवक्ता का कहना है कि मामला अभी कोर्ट में है तो कमेंट नहीं कर सकते. हालांकि इतना जरूर कहा कि वह ब्रैंड और कॉपीराइट को बचाने के लिए सही कदम उठाएंगे. वहीं इस मामले में इस बारे में रीटेल कंसल्टेंसी फर्म एलारगिर सलूशंस की डायरेक्टर रुचि सैली ने बताया कि फ्लिपकार्ट सहित सभी रीटेल कंपनियों को सेलर्स के लिए रूल्स सख्त बनाने की जरूरत है ताकि ऐसे मसले सामने न आएं. उन्होंने बताया कि विकसित देशों में सेलर्स पर कड़ा नियंत्रण रखा जाता है.

बता दें कि पिछले कुछ साल में ब्रैंड और कन्ज्यूमर्स की तरफ से नकली माल की शिकायतें बढ़ी हैं और अदालतों में ऐसे मुकदमे भी बढ़े हैं. टॉमी हिलफिगर, कैलविन क्लायन, लिवाइस और सुपरड्राई ने पिछले तीन साल में कोर्ट की मदद से गोदामों पर छापे मारकर बड़ी संख्या में नकली सामान बरामद किए हैं.

Xiaomi Mi A1: एंड्रॉयड ओरियो अपडेट में ग्राहकों को मिलेंगे Fast Charging जैसे शानदार फीचर्स!

 

Tags

Advertisement