Christmas Celebration In US Embassy: क्रिसमस के रंग में रंगा अमेरिकी दूतावास, एंबेसडर सहित सभी अधिकारियों ने जिंगल बेल पर जमकर किया डांस, वीडियो वायरल

Christmas Celebration In US Embassy: क्रिसमस बेहद करीब आ गया है. पूरी दुनिया में इसकी तैयारी शुरू हो गई है. कई कार्यालयों में क्रिसमस की छुट्टी भी दी जा चुकी है. भारत में स्थित अमेरिकी दूतावास में क्रिसमस की छुट्टी पर जाने से पहले डिप्लोमेट ने खूब मस्ती की. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
Christmas Celebration In US Embassy: क्रिसमस के रंग में रंगा अमेरिकी दूतावास, एंबेसडर सहित सभी अधिकारियों ने जिंगल बेल पर जमकर किया डांस, वीडियो वायरल

Aanchal Pandey

  • December 22, 2018 11:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. साल 2018 अब अपनी समाप्ति की ओर अग्रसर है. नए साल की स्वागत की तैयारी पूरी दुनिया में शुरू हो चुकी है. लेकिन साल 2019 के स्वागत से पहले पूरी दुनिया क्रिसमस के उत्साह में रंगने लगा है. प्रत्येक साल 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले क्रिसमस की तैयारियां जोर-शोर से जारी है. जगह-जगह क्रिसमस ट्री, शांता क्लोज के ड्रेस और उपहारों को दुकाने सज चुकी है. कई कार्यालयों में भी क्रिसमस की छूट्टी शुरू हो चुकी है. इसी बीच भारत में स्थित अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अमेरिकी डिप्लोमेट क्रिसमस की छूट्टी पर जाने से पहले खूब मस्ती करते दिख रहे हैं.

इस वीडियो को अमेरिकी दूतावास ने अपने आधिकारिक ट्विवटर अकाउंट पर भी शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते है कि क्रिसमस की छुट्टी पर जाने से पहले अमेरिकि डिप्लोमेट कितने खुश नजर आ रहे हैं. दूतावास के गार्ड से लेकर एंबेसडर सहित अन्य अधिकारी खुशी में नाच रहे हैं. खास बात यह है कि दूतावास में काम करने वाले भारतीय अधिकारी भी अमेरिकी अधिकारियों की खुशी में पूरी तरह से शामिल दिख रहे हैं.

बता दें कि प्रत्येक मित्र राष्ट्र में दूसरे देश का दूतावास होता है. जो दोनों देशों के बीच के संबंधों का, व्यापारिक संधियों का प्राथमिक लेकिन बुनियादी आधार होता है. भारत की राजधानी में लगभग सभी मित्र राष्ट्रों का दूतावास है. अमेरिका का दूतावास दिल्ली में पंचशील मार्ग पर चाणक्यपुरी में है. इस समय भारत में अमेरिका के राजदूत केनिथ जस्टर हैं. क्रिसमस की छूट्टियों पर जाने से पहले का अमेरिकी डिप्लोमेट का वीडियो काफी लोगों का द्वारा देखा जा चुका है.

What is Agusta Westland Deal Case: जानिए क्या है अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामला, जिसमें बिचौलिए क्रिश्चिन मिशेल को भारत लाया गया

George H W Bush Passed Away: लंबी बीमारी के चलते अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश का 94 साल की उम्र में निधन 

 

Tags

Advertisement