देश-प्रदेश

US Visit: 21 जून से पीएम का अमेरिका दौरा शुरू, बाइडेन के साथ डिनर तो UN में योग करेंगे मोदी, जानिए पूरा कार्यक्रम

नई दिल्ली। पीएम मोदी 21 जून से चार दिवसीय अमेरिकी दौरे पर जाने वाले हैं. इस बार पीएम को यूएस दौरा कई मायनों में बहुत खास रहने वाला है. इस दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ रात का भोजन करेंगे. इसके अलावा वो यूएन में होने वाले योग का नेतृत्व भी करेंगे. आइए जानते हैं पीएम का अमेरिकी दौरे के दौरान कैसा शेड्यूल रहने वाला है.

अमेरिकी भारतीय करेंगे स्वागत

21 जून को पीएम मोदी न्यूयॉर्क पहुंचेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि यहां पर अमरेका में रहने वाले भारतीयों का एक बड़ा समूह मोदी का स्वागत करेगा. इसके बाद 21 जून को विश्व अंतर्राष्ट्रीय दिवस के मौके पर पीएम मोदी सयुंक्त राष्ट्र सचिवालय यानी यूएन में योग दिवस का नेतृत्व करेंगे.

महत्वपूर्ण कार्यक्रम में लेंगे भाग

बता दें कि पीएम मोदी का अमेरिका दौरा दोनों देशों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी कह चुके हैं कि पीएम मोदी से हर कोई मिलना चाह रहा है. अमेरिका में मोदी 10 से ज्यादा महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे. मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी व प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण 21 से 23 जून तक अमेरिकी दौरे पर रहने वाले हैं.

21 तोपों की दी जाएगी सलामी

पहली बार पीएम मोदी को अमेरिका में एक खास सम्मान मिलने वाला है. दरअसल जो बाइडन मोदी के आगमन पर व्हाइट हाउस पर 21 तोपों की सलामी देंगे.

21 जून

21 जून को मोदी न्यूयॉर्क पहुंचेंगे. यहां पर एंड्रयूज एयर फोर्स बेस पर भारतीय अमेरिकियों का एक समूह मोदी का स्वागत करेगा. इसके बाद वो यूएन में अंतरष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे.

22 जून

22 जून को पीएम मोदी वाशिंगटन जाएंगे. यहां पर उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा. इस दौरान 7 हजार से अधिक लोगों यहां पर मौजूद हो सकते हैं. वॉशिंगटन में मोदी और बाइडेन के बीच उच्चस्तरीय वार्तालाप चलेगा. इस द्विपक्षीय बैठकों के खिलाफ तकनीक और कुछ अन्य महत्वपूर्ण समझौते पर बात की जाएगी.

22 जून की रात को मोदी के सम्मान में जो बाइडेन राजकीय रात्रिभोज का आयोजन करेंगे. इसमें 100 से अधिक मेहमान शिरकत करेंगे, जिसमें कांग्रेस सदस्य, कई राजनयिक और मशहूर हस्तियां भी शामिल हो सकती हैं. पीएम अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित भी करेंगे.

23 जून

23 जून को पीएम मोदी अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा आयोजित दोपहर के भोजन में शामिल होंगे. इसकी मेजबानी अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंथनी ब्लिकंन करेंगी. भोजन के बाद मोदी गैर-लाभकारी संस्था, यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाषण देंगे.

बाद में पीएम मोदी वॉशिंगटन के रोनाल्ड रीगन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे. इसमें भारतीय मूल के कई व्यापारी, डॉक्टर्स, वकील, उद्योगपति और होटल व्यवसायी शामिल होंगे.

अमेरिका के बाद मिस्त्र का राजकीय दौरा

गौरतलब है कि इसके बाद पीएम मोदी मिस्त्र के राष्ट्रपति सिसी के निमंत्रण पर राजकीय यात्रा पर काहिरा जाएंगे. ये गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत के मुख्य अतिथि बने थे और इस दौरान इन्होंने पीएम मोदी को निमत्रंण दिया था.

SAURABH CHATURVEDI

Recent Posts

पाकिस्तान हर जगह बदनाम, अब इन मुस्लिम देशों ने वीजा देने से किया इनकार

पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…

26 minutes ago

महाराष्ट्र: महायुति से करीबी बढ़ा रहे उद्धव ठाकरे! क्या फिर से बदलेंगे पाला?

कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…

3 hours ago

धर्म की जानकारी नहीं इसीलिए… संघ प्रमुख मोहन भागवत का एक और बड़ा बयान

महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…

4 hours ago

ब्राजील प्लेन क्रैश: घायलों में किसी का भी बचना मुश्किल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…

5 hours ago

दिल्ली: हर समस्या का समाधान करेंगे, एलजी सक्सेना की वीडियो पर बोलीं सीएम आतिशी

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…

7 hours ago

हिंदी-इंग्लिश विवाद से बढ़ी हलचल, क्या रवींद्र जडेजा के कारण रद्द हुआ टी20 मैच?

रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…

9 hours ago