नई दिल्लीः हमास और इजरायल के बीच भीषण युद्ध जारी है। इजरायल लगातार हमास के ठिकानों पर हमला कर रहा है। इसी बीच अमेरिका ने सीरिया स्थित ईरान से जुड़े ठिकानों पर हमला किया। अमेरिका की इन स्थानों पर यह तीसरी कार्रवाई है। अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने जानकारी देते हुए कहा, अमेरिका के कर्मियों पर किए गए हमलों के जवाब में रविवार को सीरिया में ईरान से जुड़े दो ठिकानों पर हमला किया गया। अमेरिका द्वारा जारी बयान में कहा गया कि इन ठिकानों का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में किया जा रहा था।
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बयान जारी करते हुए कहा कि इराक और सीरिया में अमेरिका के खिलाफ जारी हमलों के जवाब में हमारे जवानों ने पूर्वी सीरिया में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले उपकरणों के ठिकानों पर प्रहार किए है। यह कार्रवाई अल्बु कमाल और मयादीन शहरों में मौजूद प्रशिक्षण केंद्रों के खिलाफ की गई। जानकारी दें दे कि इससे पहले 26 अक्टूबर को भी अमेरिका द्वारा इस तरह की कार्रवाई सीरिया में की गई थी। अमेरिका के अनुसार, इराक और सीरिया में अमेरिकी सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जा रहा है।
आतंकी समूह हमास द्वारा सात अक्टूबर को इजरायल पर हमले किए गए थे। जिसके बाद से पश्चिम एशिया में तनाव का माहौल बना हुआ है। इजरायल लगातार गाजा स्थित आतंकी समूह हमास पर कार्रावाई कर रहा है। इजरायली अधिकारियों के मुताबिक हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध में लगभग 1200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। वहीं गाजा स्थित स्वास्थय मंत्रालय का दावा इजरायल के द्वारा किए गए हमलों में 11, 100 से अधिक लोग मारे जा चुके है।
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…