नई दिल्लीः अमेरिका ने पाकिस्तान के आम चुनाव में हुई गड़बड़ी की बात मान ली है। साथ ही अमेरिका ने में लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने और आतंकवाद को खत्म करने का भरोसा दिया है। बता दें कि अमेरिका के राजनयिक और पाकिस्तान मामलों के जानकार डोनाल्ड लू ने पाकिस्तान चुनाव में हुई कथित धांधली को लेकर अपनी लिखित गवाही संसद की समिति के पास भेजी थी। जिसे अब सार्वजनिक कर दिया गया है
डोनाल्ड लू ने अपनी बात रखते हुए दोनों देशों के भविष्य को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका का विदेश मंत्रालय पाकिस्तान में हुई चुनावी हिंसा, मानवाधिकारों पर प्रतिबंध, आजादी, मीडिया पर हमले और संचार सेवाओं पर लगे रोक की निंदा करता हूं। चुनावी प्रक्रिया में कथित धांधली पर भी चिंता जाहिर की गई और कहा कि आरोपों की विस्तृत जांच होनी चाहिए।
लू ने बताया कि पाकिस्तान में आम चुनाव के दौरान हिंसा हुई थी। कई पत्रकारों, खासकर महिला पत्रकारों का उत्पीड़न किया गया। चुनाव के दिन अंतरराष्ट्रीय मॉनिटरिंग टीम को भी वोटों की गणना की समीक्षा नहीं करने दी गई। मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को बाधित किया गया। हालांकि पाकिस्तान को लेकर डोनाल्ड लू ने कुछ सकारात्मक बात भी कही। उन्होंने कहा कि हिंसा और धमकी के बाद भी बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान किया। पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार 50 फीसदी ज्यादा महिलाएं संसद पहुंची। पाकिस्तान में कई राजनीतिक पार्टियां है, जिसके चलते पाकिस्तान के लोगों के पास विकल्प हैं।
लू ने कहा कि अमेरिका, पाकिस्तान की आर्थिक स्थिरता के लिए अहम भूमिका निभाता है। हम दशकों से उन्हें मदद देते आए हैं। अब पाकिस्तान कर्ज में फंसा है। ऐसे में पाकिस्तान में आर्थिक सुधार की आवश्यकता है। जिसके बाद पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को बेहतर बना सकें।
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…