नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर अमेरिका की ओर से एक बार फिर टिप्पणी की गई है। अमेरिकी राजनयिक को तलब करने पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने इस मामले पर कहा कि वो अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी तथा कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करने के […]
नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर अमेरिका की ओर से एक बार फिर टिप्पणी की गई है। अमेरिकी राजनयिक को तलब करने पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने इस मामले पर कहा कि वो अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी तथा कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करने के मामलों पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।
मिलर ने कहा कि हम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी समेत इन कार्रवाइयों पर बारीकी से नजर रखना जारी रखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम इस बात से भी अवगत है कि कांग्रेस पार्टी के कुछ बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया गया है। मिलर ने कहा कि हम निष्पक्ष, पारदर्शी तथा समय पर कानूनी प्रक्रिया को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें नहीं लगता कि इस पर किसी को भी आपत्ति होनी चाहिए।
बता दें कि इससे एक दिन पहले भी इस मामले को लेकर अमेरिका ने अपना बयान जारी किया था। बयान में कहा गया था कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी मामले पर हमारी करीबी नजर है। हम सीएम केजरीवाल के लिए पारदर्शी कानूनी प्रक्रिया की उम्मीद करते हैं। अमेरिका के इस बयान का भारत ने विरोध किया था और बुधवार को अमेरिकी राजनयिक ग्लोरिया बर्बेना को तलब किया था।