Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गाजियाबाद कोर्ट में अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने पर हंगामा, वकीलों ने पुलिस पर लगाया लाठी चार्ज करने का आरोप

गाजियाबाद कोर्ट में अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने पर हंगामा, वकीलों ने पुलिस पर लगाया लाठी चार्ज करने का आरोप

गाजियाबाद परिसर कोर्ट में कुछ वकीलों ने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित की. जिसके बाद मौैके पर प्रशासन ने अंबेडकर की मूर्ति को हटा दिया जिसके बाद ये हंगामा फैला. वकिलों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने वकिलों पर लाठीचार्ज किया.

Advertisement
Ambedkar statue establish in Ghaziabad cour
  • January 2, 2018 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

गाजियाबाद. गाजियाबाद में कोर्ट परिसर में 31 दिसंबर की रात कुछ वकीलों ने बाबा अम्बेडकर की मूर्ति चोरी छुपे स्थापित कर दी थी. जिसके बाद से गाजियाबाद कोर्ट परिसर में हंगामा मच गया. वकीलों के द्वारा गुपचुप लगायी गयी इस मूर्ति को प्रशासन की टीम ने मंगलवार की रात हटा दिया है. जिसके बाद ये हंगामा थमने के बजाय और फैल गया. वकिलों ने आरोप लगाया है कि उन पर पुलिसवालों ने लाठीचार्ज किया.

गाजियाबाद के कोर्ट परिसर में 31 दिसंबर को वकीलो के द्वारा अंबे़डकर की मूर्ति लगाने के बाद इस मूर्ति को प्रशासन ने हटा दिया है. जिसके बाद मौके पर वकीलों पर लाठी चार्ज भी किया. एहतियात के तौर पर कोर्ट में इस समय भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. गाजियाबाद में बढ़ते तनाव को देखते हुए फिलहाल में 6 एसओ तैनात रहेंगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए हापुड़ और नोएडा से भी पुलिस बल को बुलवाया गया है.

गाजियबाद कोर्ट परिसर में मूर्ति विवाद बढ़ता जा रहा है. नाराज वकिलों ने कोर्ट का कामकाज ठप कर देने तक कह दिया है. गाजियाबाद में इस समय हालात काफी तनावपूर्ण हैं. जिसे देखते हुए एनसीआर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. फिलहाल घटना को शांत करने जुगत में पुलिस लगी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि ये मामला शुरू कैसे हुआ. मामले की पड़ताल में घटना के प्रत्यक्षदर्शियों से पुलिस साक्ष्य जुटा रही है. वहीं प्रशासन और वकिलों के बीच में ठन गयी है जिसके बाद वकिलों ने काम न करने की धमकी दी है.

बिहार में शराबबंदी के बाद भी केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद के हाउस गार्ड ने शराब पीकर मनाया New Year का जश्न, पहुंच गया जेल

बंगाल में पैसे को लेकर होटल स्टाफ से पिटे बिहार के मंत्री सुरेश शर्मा को तेजस्वी यादव ने बताया गुंडा, नीतीश कुमार से पूछा- इनसे इस्तीफा मांगेंगे?

Tags

Advertisement