नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक अमेजन फिर से बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस बार अमेजन पहले की तुलना में ज्यादा बड़ी छंटनी कर सकती है। वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी खबर के मुताबिक अमेजन में पिछले साल नंवबर महीने से ही छंटनी चल रही है।
बता दें कि पहले कंपनी 10,00 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाली थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि यह आंकड़ा 18,000 को भी पार कर सकता है। फिलहाल अभी तक अमेजन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। गौरतलब है कि कंपनी की ग्रोथ में पिछले कुछ वक्त से काफी गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में अमेजन अपने हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर खर्च को कम करने की कोशिश कर रही है।
अमेरिकी कंपनी जिन कर्मचारियों की नौकरी पर गाज गिराने वाली है, उनमें रिटेल, HR डिपार्टमेंट के लोग शामिल हैं। अमेजन ने इससे पहले बताया था कि कोरोना महामारी के दौरान कंपनी ने बहुत से नए लोगों को नौकरी पर रखा था। ऐसे में सभी देशों में लॉकडाउन खुलने और स्थिति के सामान्य होने के बाद अब उनकी जरूरत नहीं रह गई। ऐसे में कंपनी अब उन लोगों की बड़े पैमाने पर छंटनी कर सकती है।
अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार अमेजन पूरी दुनिया में करीब 16 लाख लोगों को रोजगार देती है। ऐसे में अगर 18,000 लोगों की नौकरी जाती है तो यह कुल कर्मचारियों का 12 प्रतिशत हिस्सा होगा। जानकारी के मुताबिक जिन कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी उन्हें 24 घंटे पहले नोटिस दिया जाएगा और सेवरेंस पे भी दिया जाएगा।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
टीम इंडिया की जीत में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की विस्फोटक बल्लेबाजी ने महत्वपूर्ण…
स्पीकर बिरला ने एक सख्त निर्देश जारी किया है, इसके तहत अब कोई भी सांसद…
नई दिल्ली : नया साल हर किसी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है।…
अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा…
महाकुंभ से पहले संगम के नाविकों के लिए योगी सरकार की तरफ से अच्छी खबर…
रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 से पहले RCB पर बड़ा आरोप लगा दिया, जिसका वीडियो…