Amazon इस भारतीय टेलीकॉम कंपनी पर लगाएगी दांव, जिओ-एयरटेल की अब खैर नहीं

नई दिल्ली। भारत की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी Vodafone-Idea अगस्त 2021 में बंद होने के कगार पर थी। Vi पर स्पेक्ट्रम शुल्क पर 96,300 करोड़ रुपये, AGR पर लगभग 61,000 करोड़ रुपये और बैंक ऋण में लगभग 21,000 करोड़ रुपये बकाया था। कंपनी को इससे निकलने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था। लेकिन अब कंपनी फिर से मुकाबला करने की तैयारी कर रही है।

इस डील से Vi की उम्मीदें जगी

Amazon की Vi के साथ जल्द ही 20 हजार करोड़ की निवेश डील हो सकती है। इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक वीआई को कंपनी की हिस्सेदारी बेचकर 10 हजार करोड़ रुपये और कर्ज के तौर पर 10 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे। 23 मई 2022 को वीआई के प्रबंध निदेशक रविंदर टक्कर ने भी कहा कि कंपनी 20 हजार करोड़ के सौदे के काफी करीब है। रविंदर टक्कर के मुताबिक, यह निवेश कंपनी की किस्मत बदल सकता है और उसे प्रतिस्पर्धा में बनाए रख सकता है।

वोडाफोन-आइडिया पहले ही अप्रैल में 4,500 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। अगर एमेजॉन के साथ 20 हजार करोड़ की डील भी फाइनल हो जाती है तो वीआई जियो और एयरटेल को पूरी ताकत से चुनौती देने के लिए तैयार हो जाएगा।

वीआईपी में कर्मचारियों की भर्ती शुरू

लेकिन अब वीआइ में एक बार फिर कर्मचारियों की भर्ती शुरू हो गई है। मई के आखिरी दिनों में VI शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. वीआई के 4जी ग्राहकों में इस साल बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

इस डील से सिर्फ वीआई ही नहीं अमेजन को भी फायदा

रिपोर्ट के मुताबिक, Amazon के क्लाउड सर्विसेज बिजनेस की नजर vi के राष्ट्रव्यापी डेटा सेंटर्स और फाइबर नेटवर्क पर है। वर्तमान में, Amazon का मुंबई में केवल एक डेटा सेंटर है। ऐसी ही एक और सेंटर हैदराबाद में बनाया जा रहा है। हालांकि अमेजन टियर-2 शहरों में जाना चाहती है। फिलहाल Vodafone के देशभर में 70 ऐसे डेटा सेंटर हैं, जिनका इस्तेमाल Amazon कर सकता है।

यह भी पढ़े;

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

" 5G auction"" Aditya Birla grou"" Amazon Vodafone Deal"" Amazon"" Birla group"" Cheap mobile plans"" investors"" private equity investors"" Reliance Jio's 4G data rate" Telecom department"" vi"" Vodafone Idea share price"" Vodafone"" Worldwide Mobile Data Pricing""Amazon-Vi Deal"
विज्ञापन