Amazon Layoff: अमेजन में फिर होगी छंटनी, आने वाले कुछ सप्ताह में 9 हज़ार कर्मचारी निकाले जाएंगे, जानिए क्या है वजह

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन एक बार फिर अपने यहां कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी कर रही है. अमेजन द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि वो अगले कुछ सप्ताह में अपने कुल कर्मचारियों में से लगभग 9 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है. बता दें, कंपनी ने स्टाफ की […]

Advertisement
Amazon Layoff: अमेजन में फिर होगी छंटनी, आने वाले कुछ सप्ताह में 9 हज़ार कर्मचारी निकाले जाएंगे,  जानिए क्या है वजह

Noreen Ahmed

  • March 21, 2023 8:34 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन एक बार फिर अपने यहां कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी कर रही है. अमेजन द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि वो अगले कुछ सप्ताह में अपने कुल कर्मचारियों में से लगभग 9 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है. बता दें, कंपनी ने स्टाफ की इन छंटनियों के लिए आर्थिक कारणों को वजह बताया है. छंटनी के दूसरे चरण (Amazon Layoff Second Round) को लेकर कंपनी ने एक बयान भी जारी कर दिया है.

इस बयान में बताया गया है कि जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा उन्हें अप्रैल के महीने के मध्य तक इसकी सूचना दे दी जाएगी. इससे पहले इस साल जनवरी 2023 में अमेजन 18 हजार कर्मचारियों को कंपनी से बाहर निकाल चुकी है. अब एक बार फिर से अमेजन बड़े पैमाने पर लोगों को बाहर निकालने की प्लानिंग कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, अमेजन में लोगों की छंटनी के दूसरे पड़ाव के बारे में जानकारी कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर यानी CEO Andy Jassy ने एक मेमो के जरिए दी है. अमेजन के सीईओ ने सूचना देते हुए बताया कि कंपनी का एनुअल प्लानिंग प्रोसेस इस महीने पूरा हो जाएगा और फिर कर्मचारियों की छंटनी का दूसरा पड़ाव शुरू होगा. साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि कंपनी कुछ स्ट्रैटेजिक एरिया में नए लोगों की भर्तियां भी करेंगी.

इन विभागों में देखने को मिल सकता है छंटनी का असर

अमेजन कंपनी में छंटनी का प्रभाव AWS के साथ-साथ एडवरटाइजिंग और Twitch में देखने को मिलेगी. ये साफ है कि इन डिपार्टमेंट्स में काम करने वाले कर्मचारी इस बार छंटनी से प्रभावित होंगे. बताया जा रहा है कि अमेजन कंपनी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने और लागत को कम करने के लिए छंटनी करने का बड़ा निर्णय ले रही है.

बता दें, अमेजन का निर्णय कंपनी द्वारा 18 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा करने के ठीक 2 महीने बाद आया है. पिछले साल नवंबर 2022 में एंडी जेसी ने बताया था कि कंपनी इस साल 2023 तक स्टाफ को निकालना जारी रखेगी.

 

 

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement