Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Amazon में एक बार फिर ताबड़तोड़ छंटनी, इस बार 9000 कर्मचारियों को निकाला

Amazon में एक बार फिर ताबड़तोड़ छंटनी, इस बार 9000 कर्मचारियों को निकाला

नई दिल्ली: दुनिया में बैंकिंग संकट और मंदी का दौर जारी है जिससे दुनिया भर की कंपनियां लगातार बड़े स्तर पर छंटनी कर रही हैं. कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने सेकेंड राउंड की छंटनी की भी तैयारियां कर ली हैं. जहां कुछ ही हफ़्तों में कंपनी हजारों की संख्या में कर्मचारियों को बाहर कर रही […]

Advertisement
Amazon में एक बार फिर ताबड़तोड़ छंटनी, इस बार 9000 कर्मचारियों को निकाला
  • March 20, 2023 9:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दुनिया में बैंकिंग संकट और मंदी का दौर जारी है जिससे दुनिया भर की कंपनियां लगातार बड़े स्तर पर छंटनी कर रही हैं. कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने सेकेंड राउंड की छंटनी की भी तैयारियां कर ली हैं. जहां कुछ ही हफ़्तों में कंपनी हजारों की संख्या में कर्मचारियों को बाहर कर रही है. इसी कड़ी में सीईओ Andy Jassy ने इस Layoff का ऐलान किया है.

 

पहले राउंड में इतने कर्मचारी बर्खास्त

बता दें, एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिग्गज कंपनी ने पहले राउंड के तहत Layoff करके कुछ महीनों में अपने कुल वर्क फोर्स में से 18,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी. अब दूसरे राउंड के तहत कंपनी कुल 9000 कर्मचारियों को निकालने जा रही है. इस बार कंपनी ने कुल 9000 कर्मचारियों की लिस्ट तैयार कर ली है. इसमें अगले कुछ हफ्तों में कुछ कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. इसके अलावा ब्लॉग पोस्ट के जरिए सीईओ एंडी ने बताया कि कंपनी ने छंटनी का जो प्लान बनाया है, उसमें ज्यादातर AWS, Advertising और Twitch सेक्शंस के लोगों को शामिल किया गया है.

ये है Layoff का कारण

Amazon CEO ने आगे अपने ब्लॉग पोस्ट में इस छंटनी का कारन बताते हुए कहा कि मौजूदा समय में और निकट भविष्य में अर्थव्यवस्था में जो अनिश्चितता आई है उसे देखते हुए हमने अपनी लागत और हेडकाउंट को और सुव्यवस्थित करने का फैसला लिया है. ब्लॉग पोस्ट में आगे कहा गया है कि कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में पर्याप्त मात्रा में कई नए कर्मचारियों को जोड़ा था. लेकिन अनिश्चित अर्थव्यवस्था ने कंपनी को अब लागत और कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने के लिए मजबूर कर दिया है.

गौरतलब है कि Andy Jassy की ओर से पहले राउंड की छंटनी के दौरान ये संकेत दिया गया था कि इस तरह के फैसले आगे भी आते रहेंगे. उन्होने कहा था कि कंपनी इस समय मुश्किल भरे दौर से गुजर रही है. अनिश्चितता के बादल तब तक खत्‍म नहीं हो जब तक कंपनी का ये दौर जारी है. अब 9000 कर्मचारियों छंटनी कर उन्होंने इस प्लान का खुलासा कर दिया है.

ये भी पढ़ें-

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement