नई दिल्ली: आईटी सेक्टर में कर्मचारियों की छंटनियों का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. अमेजन ने एक बार फिर तकरीबन 9 हजार कर्मचारियों को निकालने का ऐलान किया है. जानकारी के अनुसार अमेजन कंपनी के कुछ कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. बता दें इससे पहले भी अमेजन ने पहले राउंड की छंटनी में करीब 18,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था.
दरअसल साल 2022 में हुई छंटनी के पहले चरण में अमेजन ने जिन कर्मचारियों को निकाला था, वो रिटेल, हायरिंग, HR और डिवाइस डिपार्टमेंट के लोग थे. इस बार अमेजन बिजनेस, लाइवस्ट्रीमिंग, क्लाउड कम्प्यूटिंग और HR की टीम में छंटनी कर रही है. इसके लिए अमेजन में मार्च 2023 में घोषणा की थी, कि वो लगभग 9,000 कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है.
मिली जानकारी के अनुसार अमेजन कंपनी ने एडवरटाईजिंग टीम से कर्मचारियों को बहार निकलना शुरू भी कर दिया है. हालांकि अब तक कंपनी से कितने लोगों को निकाला जा चुका है, इसकी खबर नहीं मिल पाई है. बता दें एक मेमो के जरिए लोगों को इसकी जानकारी दी गई है.
अमेजन कंपनी के अनुसार जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है, उन सभी को पूरी सैलरी और दूसरे बेनिफिट्स की पेमेंट की जाएगी. जानकारी के अनुसार न्यू यॉर्क और न्यू जर्सी में काम करने वाले अमेजन के कर्मचारी 90 दिनों के अंदर FNF पा सकेंगे. वहीं बाकी के कर्मचारियों को उनकी पेमेंट 60 दिनों के अंदर ही मिल जाएगी.
Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…