गजब का दिमाग: दो फीट चौड़ी ज़मीन पर बना ली आलीशान बिल्डिंग, देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे

नई दिल्ली: इंजीनियर में यह खासियत होती है कि वो किसी की भी ज़मीन पर बेहतर और खूबसूरत घर बना देता है. एक इंजीनियर डिमांड के मुताबिक घर बना सकता है. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो में एक घर दिखाया गया है, जो पहली नज़र में केवल डेढ़ से दो फीट चौड़ा ज़मीन और 50 फीट से अधिक फैला हुआ लगता है. इस दृश्य ने लोगों को हैरान कर दिया है कि इतनी संकीर्ण इमारत में ऊपरी मंजिलें कैसे रह सकती हैं.

गजब डिज़ाइन

इस घर का डिज़ाइन अंतरिक्ष रूप से पारंपरिक धारणाओं को चुनौती देता है. ये न केवल छोटी ज़मीन पर घर की कुशल को उजागर करता है बल्कि ऐसी कार्यात्मक विधियों पर भी सवाल उठाता है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 𝐏𝐀𝐒𝐂𝐀𝐋 𝐈𝐍𝐅𝐑𝐀𝐓𝐄𝐂𝐇 ( Mainpuri ) (@pascalinfratech)

लोगों का विचार

वहीं वीडियो शेयर होने के बाद कमेंट सेक्शन में दर्शकों ने अपने विचार साझा कीं. एक यूजर ने लिखा कि शुरू होते ही घर खत्म हो गया, दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया कि मिस्त्री को पैसे न मिलने की वजह से घर आधा बनाकर वो भाग गया होगा. तीसरे ने लिखा कि इसके अंदर जाने से शायद दूसरी दुनिया में प्रवेश हो सकता है. कुल मिलाकर यह घर संसाधनशीलता का सबूत है, जो दिखाता है कि सबसे कम स्थानों में भी अभिनव डिजाइन के जरिए रहने लायक घर बनाया जा सकता है.

Also read…

कंगना और फिल्म के एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, इमरजेंसी रिलीज से पहले हंगामा

Tags

building on 2 feet wide landEngineer built a building on 2 feet wide landfunny reelsFunny Reels Videohouse on just 2 feet wide landhouse videoSmall houseSmall House Ideassmall house videotrending nowtrending reelsViral Nowviral reelsViral video
विज्ञापन