जम्मू। अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या 16 हो चुकी है। इसके साथ ही घायल हुए 65 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। जानकारी के मुताबिक अब भी 41 लोग लापता हैं। जिन्हें बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत बल, भारत तिब्बत सीमा,पुलिस जम्मू कश्मीर पुलिस और सैन्यबल तलाशी अभियान चला रहे हैं।
बता दें कि अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार को बादल फटने से आई बाढ़ से पानी भर गया था। बादल फटने की घटना के कारण अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 7 पुरूष और 6 महिलाएं हैं। दो अन्य शवों की अभी पहचान की जानी है। बताया जा रहा है कि इस घटना में लगभग 65 लोग घायल हुए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई (PTI) के मुताबिक इस हादसे की वजह से अमरनाथ यात्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अब यात्रा को बचाव अभियान पूरा हो जाने के बाद ही बहाल करने का निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल दोनों रास्तों बालटाल और पहलगाम से यात्रा बंद है। बता दें कि तीन जुलाई को ही अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) शुरू हुई थी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि श्री अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) जी से बात की और स्थिति की जानकारी ली। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने ट्वीट कर लिखा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। बचाव एवं राहत कार्य वहां फंसे लोगों की मदद के लिए पूरी गति से चल रहा है।
Heart Attack: इतने घंटे जरूर सोएं, आ सकता है हार्ट अटैक
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: यही बनेंगी दयाबेन, मेकर्स ने किया कन्फर्म
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…