अमरनाथ यात्रा: दर्शन के लिए नया जत्था रवाना, जम्मू के बेस कैंप से 1200 से अधिक तीर्थयात्री बढ़े आगे

श्रीनगर: अमरनाथ यात्रा लगातार जारी है. दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आज यानी गुरुवार को 1,200 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू के बेस कैंप से रवाना हुआ है, जिसमें 182 महिलाएं शामिल हैं.

अब तक कितने यात्रियों ने किए दर्शन?

इस साल की यात्रा पहले ही पिछले साल के आंकड़े को पार कर चुकी है. अब तक चार लाख से अधिक तीर्थयात्री बाबा बर्फानी का दर्शन कर चुके हैं. वहीं बारिश के बावजूद 182 महिलाओं सहित 1,295 तीर्थयात्रियों का 35वां जत्था सुबह 3.30 बजे भगवती नगर आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हुआ है.

हर दिन पहुंचते हैं 5000 तीर्थयात्री

इस संबंध में अधिकारियों ने कहा कि 946 तीर्थयात्री 48 किमी लंबे पहलगाम मार्ग की तरफ जा रहे हैं, जबकि 349 ने छोटी लेकिन मुश्किल 14 किमी लंबी बालटाल यात्रा रूट को चुना है. हर दिन प्रार्थना करने के लिए लगभग पांच हजार तीर्थयात्री गुफा मंदिर में आते हैं. इससे पहले 31 जुलाई को 1,654 तीर्थयात्रियों का 34वां जत्था 51 वाहनों में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 3.25 मिनट पर भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ था. आपको ये भी बता दें कि अमरनाथ यात्रा 14 अगस्त को अपने अंतिम चरण में प्रवेश करेगी.

Also Read…

Birthday Special: ऐसी हैं तापसी पन्नू की लव स्टोरी, ओलंपिक मेडलिस्ट हैं उनके पति

Tags

Amarnath Cave Shrineamarnath yatraAnantnagbaltalBhagwati Nagar Base CampGanderbal Districtjammu kashmir newspahalgampilgrims
विज्ञापन