Amarnath Yatra: हाल ही में शुरू हुई अमरनाथ यात्रा में देशभर से श्रद्धालु दर्शन करने जा रहे हैं. मंगलवार, 2 जुलाई को अमरनाथ मंदिर जा रही बस रामबन के पास अचानक ब्रेक फेल हो जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. जिसमें कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
9 यात्री गंभीर रूप से घायल
अमरनाथ से होशियारपुर के बीच चलने वाली बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया और बस ड्राइवर का कंट्रोल खो गया. जिसके बाद बस में सवार 40 यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. इंडियन आर्मी और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों ने मुश्तैदी और सूझबूझ दिखाते हुए बस के सामने पत्थर डाले और उसे सामने नाले में गिरने से बचाया. लेकिन बस रुकने से पहले ही कई यात्री पैनिक कर गए और बस से कूद गए जिससे उनके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं.
महिलाएं, बच्चे भी हुए घायल
हादसे में कुल 9 लोगों के घायल होने की खबर है. जिसमें 3 महिलाएं 6 पुरुष और एक छोटा बच्चा हादसे का शिकार हुआ है. भारतीय सेना की मदद से घायलों को एंबुलेंस और फर्स्ट एड भी दिया गया. नजदीकी अस्पताल नचलाना में घायलों को भर्ती किया गया है.
जवानों की मदद से टला बड़ा हादसा
अमरनाथ यात्रा पर निकली बस के ब्रेक फेल होने की जानकारी जैसे ही इंडियन आर्मी को मिली तो तुरंत ही उन्होंने जम्मू कश्मीर पुलिस से संपर्क साधा और बस की नाकेबंदी की. दोनों सेनाओं के जवानों के बीच शानदार तालमेल के चलते 40 यात्रियों की जान बच पाई और हादसा होने से टल गया.