नई दिल्ली। Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा पर जाने की कमना रखने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप भी बाबा बर्फानी के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं तो ये अपडेट आपके लिए है। अमरनाथ यात्रा की डेट आ गई है, ऐसे में भक्त अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। बता दें कि […]
नई दिल्ली। Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा पर जाने की कमना रखने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप भी बाबा बर्फानी के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं तो ये अपडेट आपके लिए है। अमरनाथ यात्रा की डेट आ गई है, ऐसे में भक्त अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। बता दें कि अमरनाथ यात्रा के लिए आज यानी 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है। इस साल अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी। ऐसा कहा जाता है कि बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा में ही माता पार्वती को भगवान शिव ने अमरत्व की कथा सुनाई थी।
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से यह जानकारी दी गई है कि अमरनाथ मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा 29 जून से शुरू होगी और 19 अगस्त तक चलेगी। बोर्ड ने बताया कि 52 दिनों तक चलने वाली इस पवित्र यात्रा के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन आज यानी 15 अप्रैल से शुरू हो रहा है। बता दें कि अमरनाथ यात्रा दो रास्तों से होती है। एक रास्ता अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग है, वहीं दूसरा गांदेरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबा बालटाल मार्ग है।
बता दें कि श्रीनगर से 141 किमी दूर तथा समुद्र तल से 12,756 फीट की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए हर साल पूरे देश से लाखों भक्तों की भीड़ आती है। भक्त हिंदू कैलेंडर के अनुसार श्रावण माह(जुलाई-अगस्त) में श्रावणी मेले के दौरान बाबा बर्फानी का दर्शन और पूजा करने के लिए जाते हैं, जो पूरे साल में एकमात्र समय होता है, जब अमरनाथ गुफा तक पहुंचा जाता है।
अमरनाथ यात्रा के दौरान कड़ी सुरक्षा रहती है। इस बार भी अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की अभी से ही तैयारी शुरू हो गई है। बता दें कि अमरनाथ यात्रा के दौरान इलाके में खराब मौसम की स्थिति तथा प्राकृतिक आपदाओं की तैयारी के लिए पूरे अमरनाथ यात्रा मार्ग पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के जवान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रशिक्षण ले रहे हैं।
Salman Khan Firing मामले का मूसेवाला मर्डर से क्या है कनेक्शन? अब तक 3 हिरासत में