Amar Singh files FIR against Azam Khan: राज्यसभा सासंद अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. जहां अमर सिंह ने आरोप लगाया कि एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में आजम सिंह ने उनकी जुड़वा बेटियों पर तेजाब फेंकने की धमकी थी.
लखनऊ. राज्यसभा सासंद अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. यह प्राथमिकी कथित तौर पर अमर सिंह की जुड़वा बेटियों पर तेजाब फेंकने की धमकी देने को लेकर दर्ज करवाई है. यह शिकायत लखनऊ के गोतमी नगर थाने में दर्ज करवाई गई है. अमर सिंह ने दावा किया कि आजम खान ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन पर और उनकी बेटियों को धमकी दी थीं.
मीडिया के अनुसार अमर सिंह ने बताया कि उन्होंने लखनऊ के गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था. बताया जा रहा है कि 30 अगस्त 2018 को जब अमर सिंह रामपुर गए थे तब उन्होंने कहा था कि चाहे तो मेरी बलि ले लें लेकिन उनकी बेटियों को छोड़ दें. यूपी पुलिस ने एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि की और बताया कि आजम खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 295ए और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
हाल में ही सोशल मीडिया पर यौन शोषण के खिलाफ जारी अभियान मी टू को लेकर एसपी नेता आजम खान पर अमर सिंह ने निशाना साधते हुए कहा था कि अगर बॉलीवुड एक्ट्रेस जयाप्रदा भी मी टू व्यक्त करें तो आजम खान जैसे लोगों को जेल जाना पड़ सकता है. उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार में महिलाओं के सम्मान को जो ठेस पहुंचाएगा वो संतरी हो या जंतरी वो बच नहीं पाएगा.