अलवर मॉब लिंचिंगः रकबर खान के साथी असलम ने बताया- मारने वाले कह रहे थे MLA हमारे साथ, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता

राजस्थान के अलवर में गोतस्करी के शक में गोरक्षकों द्वारा रकबर खान की पीट-पीटकर हत्या के मामले की सुई अब स्थानीय विधायक पर आकर अटक गई है. रकबर खान के दोस्त और प्रत्यक्षदर्शी असलम ने पुलिस को बताया कि आरोपी रकबर को मारते समय बोल रहे थे कि कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकतास, विधायक हमारे साथ हैं.

Advertisement
अलवर मॉब लिंचिंगः रकबर खान के साथी असलम ने बताया- मारने वाले कह रहे थे MLA हमारे साथ, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता

Aanchal Pandey

  • July 24, 2018 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अलवरः राजस्थान के अलवर में रकबर खान को गोतस्करी के शक में पीट-पीटकर मार डाला अब इस मामले में एक नई बात सामने आई है. घटना के प्रत्यक्षदर्शी और रकबर के दोस्त असलम ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रकबर खान को पीटने वाले गोरक्षक लगातार बोले जा रहे थे कि विधायक हमारे साथ हैं, कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता, उसे (रकबर खान) आग पर रखो’

आपको बता दें कि स्थानीय विधायक ज्ञान आहूजा बीजेपी से ही हैं और ज्ञान आहूजा ने ही पहली बार गोरक्षकों का बचाव भी किया था. हालांकि ये बात सामने आने के बाद विधायक ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है. साथ ही उन्होंने इसके पीछे पुलिसरकर्मियों की मिली-भगत को बताया है. रविवार को पुलिस ने असलम का बयान दर्ज किया जिसमें उसने पांच आरोपियों के नाम लिए थे जिसमें तीन को पुलिस तीन को गिरफ्तार कर चुकी है. 

असलम ने पुुलिस को पूछताछ के दौरा न बताया कि मैं और रकबर अपनी गायों को लेकर जा रहे थे, तभी तेज बाइक देखकर दोनों गाय खेत में चली गईं, जहां 6 से 7 लोग मौजूद थे. खेत में गायों को देखकर वहां मौजूद लोग हम पर भड़क गए. जिसके बाद मैं अपनी जान बचाकर मौके से भाग निकला. असलम ने आगे बताया कि आरोपी उसके दोस्त रकबर को नीचे गिराकर उस पर डंडों से हमला कर दिया. 

वहीं विधायक ज्ञान आहूजा ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है उन्होंने कहा कि ये मेरे खिलाफ साजिश है. आहूजा ने कहा कि अलवर में लिंचिंग के मामले बढ़े हैं, मिलावटी दूधी की बिक्री भी बढ़ी है. उन्होंने यह भी कहा कि मेरे अधिकार क्षेत्र में आने वाले थाने रामगढ़ में अपराधों की बढ़ोत्तरी हुईहै. जिसे रोकने की मैं हर मुमकिन कोशिश कर रहा हूं लेकिन असलम ने ये बात दवाब में आकर कही है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. 

यह भी पढ़ें- अलवर केस पर बोले आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार, लोग बीफ खाना बंद कर दें तो रुक जाएगी मॉब लिंचिंग

अलवर लिंचिंग केसः सोशल मीडिया पर बोले यूजर्स, मोदी सरकार देश को बना रही तालिबान

Tags

Advertisement