राजस्थान के अलवर में रकबर खान की मॉब लिंचिंग के बाद आरएसएस और बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. RSS के इंद्रेश कुमार से लेकर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे, विनय कटियार, जसवंत सिंह तक की प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है. इस घटना के बाद हैदराबाद की गोशामहल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राजा सिंह ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट किया था जिसपर विवाद हो रहा है.
नई दिल्ली. राजस्थान के अलवर में रकबर खान की हत्या पर चल रही बहस के बीच हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राजा सिंह का बयान सामने आया है. राजा सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे कह रहे हैं कि जब तक गो हत्या पर प्रतिबंध नहीं लगता और गाय को राष्ट्रीय माता घोषित नहीं कर दिया जाता तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी. राजा सिंह ने यह बयान रकबर खान की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
अपने बयानों के चलते विवादों में रहने वाले राजा सिंह सात मिनट के वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि वह नहीं चाहते कि इस तरह का खून-खराबा हो. यदि इस खूनखराबे को रोकना चाहते हैं तो गाय को राष्ट्र माता घोषित किया जाए. इसके साथ ही बीजेपी विधायकों ने सांसदों से अनुरोध किया है कि गाय को राष्ट्र माता दिए जाने का मुद्दा संसद में भी उठाएं.
वीडियो में राजा सिंह कह रहे हैं, ‘मेरा मानना है कि जब तक गाय को राष्ट्र माता का दर्जा नहीं दिया जाता तब क गोरक्षा की लड़ाई नहीं रुकेगी. गोरक्षकों को चाहे जेल में डाल दो या गोली मार दो, यह लड़ाई नहीं रुकेगी.’ वीडियो में राजा सिंह ने जहां लड़ाई रोकने जारी रहने के बारे में कहा है वहीं, गोरक्षकों द्वारा किसी भी व्यक्ति की हत्या का समर्थन नहीं करने की भी बात कही है.
बता दें कि रकबर खान की हत्या के बाद गोरक्षा के मुद्दे पर बीजेपी और आरएसएस नेताओं की बयानबाजी जारी है. संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने मुस्लिमों को बीफ खाना बंद करने की सलाह दी है वहीं, बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने गौरक्षकों को शांतिप्रिय बताया है. इसके अलावा विनय कटियार ने इसे हिंदुओं की भावनाएं आहत होने की प्रतिक्रिया करार दिया है. राजस्थान में बीजेपी के मंत्री जसवंत यादव ने मुस्लिमों से हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान करने की अपील की है.
अलवर मॉब लिंचिंग पर राजस्थान सरकार ने मानी पुलिस की चूक- पुलिस हिरासत में रकबर की मौत