WEATHER : उत्तर भारत के साथ इस साल दक्षिण में भी पड़ेगी भीषण गर्मी

नई दिल्ली : इस साल अभी गर्मी ठीक से नहीं पड़ी है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम ठंडा रह रहा है. मौसम विभाग के अनुसार मई और जून के महीने में भीषण गर्मी पड़ेगी. अप्रैल के महीने में मौसम सुहाना रहा. मौसम विभाग के अनुसार इस बार दक्षिण भारत में भीषण गर्मी पड़ेगी. पिछले 30 वर्षों में ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते असर के कारण गर्मी हर साल बढ़ रही है. तटीय-इलाको में भीषण गर्मी पड़ने के आसार है. ओडिशा,आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में अधिक गर्मी पड़ने के आसार है.

दिल्ली-NCR में जारी रहेगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 2 मई से लेकर 7 मई तक बादल और बारिश के आसार हैं. 2 और 3 मई को गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. वहीं 4 मई को आमतौर पर बादल, हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है.
5, 6 और 7 मई को भी दिल्ली- एनसीआर आसमान बादलों से घिरे रहने के आसार हैं. वहीं न्यूनतम तापमान के 19 से 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

कैसा रहेगा देश में मौसम का मिजाज

देश में बारिश का ये सिलसिला मंगलवार (2 मई) को भी जारी रहने का अनुमान है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को, मध्य, पूर्व, उत्तर पश्चिम और दक्षिण पूर्व भारत में बारिश के साथ तेज हवाओं, बिजली चमकने, और ओलावृष्टि के साथ मध्यम से तेज आंधी आने के आसार जताए गए हैं.

साथ ही उत्तर पश्चिमी भारत (हिमाचल, जम्मू क्षेत्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा, में भी 02 मई को भारी बारिश होने और इसके बाद तापमान बढने की संभावना है. वहीं दूसरी तरफ दक्षिण भारत (तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, पुदुचेरी और कराईकल, और माहे) में भी 3 मई भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है 3 मई के बाद यहां बारिश में कमी आने की संभावना हैं.

वहीं उत्तर पूर्वी भारत में आने वाले 5 दिनों में बिजली, गरज और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के आसार हैं. 2 से 04 मई के बीच असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. बता दें कि पश्चिमी भारत में भी आने वाले 5 दिनों में बारिश होने की संभावना है.

Tags

Climate Changecold wavedelhi rainsDelhi weatherGlobal WarmingHeatwaveIndia News In Hindiindian metrology departmentwaetherWeather updateWestern Disturbance
विज्ञापन