नई दिल्ली. सीबीआई में चल रही कलह और बढ़ गई है. सीबीआई के चीफ आलोक वर्मा को सरकार ने छुट्टी पर भेज दिया है और नागेश्वर राव को अंतरिम सीबीआई चीफ नियुक्त किया है. छुट्टी पर भेजे जाने के सरकार के फैसले के खिलाफ वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है, जिस पर सुनवाई शुक्रवार को होगी. सरकार ने सीबीआई में नंबर 2 और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को भी छुट्टी पर भेज दिया है.
आलोक वर्मा के वकील गोपाल सरकारनारायणनन ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केंद्र सरकार ने कई अहम मुद्दों की जांच से समझौता कर सुबह वर्मा और राकेश वर्मा को छुट्टी पर भेजने का निर्देश दिया. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि राकेश अस्थाना मामले की जांच कर रहे अफसर अजय बस्सी के अलावा डीआईजी एमके सिन्हा का भी तबादला कर दिया गया है. सीबीआई हेडक्वॉटर की 10वीं और 11वीं मंजिल पर छापेमारी की खबर है.
आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना के दफ्तरों को भी सील कर दिया गया है. सूत्रों ने कहा, दोनों के दफ्तरों में बुधवार दोपहर 2 बजे तक कोई फाइल न आएगा और न ही जाएगी. गौरतलब है कि राकेश अस्थाना मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे थे. उन पर सीबीआई ने घूस लेने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है, जिससे रद्द कराने को लेकर वह कोर्ट गए थे. दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए अगली सुनवाई तक गिरफ्तारी पर रोक लगाई है. वहीं सरकार ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना से सभी शक्तियां छीन ली हैं. वहीं इस पूरे मामले को लेकर वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं. उन्होंने नागेश्वर राव की नियुक्ति का भी विरोध किया है.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…