Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBI Rift: केंद्र ने राकेश अस्थाना और आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजा, नागेश्वर राव होंगे CBI के नए अंतरिम डायरेक्टर

CBI Rift: केंद्र ने राकेश अस्थाना और आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजा, नागेश्वर राव होंगे CBI के नए अंतरिम डायरेक्टर

CBI rift: सीबीआई के नंबर एक आलोक वर्मा और नंबर दो राकेश अस्थाना के बीच चल रही लड़ाई के मामले में केंद्र सरकार ने दखल देते हुए दोनों अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया है. आलोक वर्मा की जगह एम नागेश्वर को सीबीआई का अंतरिम डायरेक्टर बनाया गया है.

Advertisement
Alok Verma And Rakesh Asthana Sent on Leave
  • October 24, 2018 8:40 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सीबीआई में शीर्ष अधिकारियों के बीच जारी संघर्ष के मामले में केंद्र सरकार ने दखल देते हुए जांच एजेंसी के चीफ आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया है. आलोक वर्मा के स्थान पर जॉइंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे एम. नागेश्वर राव को अंतरिम डायरेक्टर का कार्यभार सौंप दिया है. एम. नागेश्वर राव को तत्काल प्रभाव से आलोक वर्मा की जगह नियुक्त किया गया है.

बता दें कि सीबीआई ने अपने ही स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर रिश्वत लेने का केस दर्ज किया है. सीबीआई का आरोप है कि स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने मीट कारोबारी मोईन कुरैशी से तीन करोड़ रूपये की रिश्वत ली है. वहीं राकेश अस्थाना ने सीबीआई चीफ आलोक वर्मा पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. इस मामले पर सोमवार को आलोक वर्मा ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के एक घंटे के भीतर ही केस से जुड़े डीएसपी रैंक के अधिकारी देवेंद्र कुमार गिरफ्तार हो गए.

दूसरी तरफ, राकेश अस्थाना ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर केस दर्ज करने वाले सीबीआई के निर्णय को अदालत में चुनौती दी है. अस्थाना ने रिश्वत मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. कोर्ट ने इस मामले पर अगली सुनवाई के लिए 29 अक्टूबर की तारीख तय की है और अस्थाना की गिरफ्तारी पर रोक लगा मामले में यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा है. मंगलवार को सीबीआई ने कोर्ट में राकेश अस्थाना पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा था कि स्पेशल डायरेक्टर जांच के नाम पर जबरन वसूली का रैकेट चलाते हैं.

Devender Kumar Sent to CBI Custody: 7 दिन की सीबीआई रिमांड में भेजे गए डीएसपी देवेंद्र कुमार, बयान में जालसाजी का आरोप

PMO Summons Alok Verma & Rakesh Asthana: सीबीआई चीफ आलोक वर्मा और डिप्टी राकेश अस्थाना की लड़ाई से पीएमओ नाराज, भेजा समन

Tags

Advertisement