मुंबई: तेलुगु अभिनेता अल्लू रमेश का कल मंगलवार (18 अप्रैल) को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है. अल्लू रमेश ने 52 वर्ष की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. अल्लू रमेश की मौत की खबर से पूरी तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. कई सेलेब्स और फैंस ने अभिनेता के अचानक निधन पर दुख व्यक्त किया है. वहीं तेलुगु फिल्म निर्माता आनंद रवि ने बताया है कि एक्टर अपनी मौत के वक्त अपने होमाटाउन विशाखापट्टनम में थे. अल्लू रमेश के परिवार में उनकी पत्नी और 2 बेटे हैं.
दरअसल फिल्म निर्माता रवि आनंद ने दिवंगत एक्टर के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है. सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर फिल्म मेकर ने लिखा कि फर्स्ट डे से ही आप मेरे सबसे बड़े सपोर्ट रहे हैं. रवि आनंद ने आगे लिखा कि मैं अभी भी अपने दिलो-दिमाग में आपकी आवाज सुन सकता हूं. रमेश गरु, आपके निधन की खबर को डायजेस्ट नहीं पा रहे हैं. साथ ही लखा कि आपने मेरे जैसे अनेक दिलों को छुआ है. मिस यू ओम शांति.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विजाग के रहने वाले एक्टर-कॉमेडियन अल्लू रमेश ने थिएटर क्षेत्र के जरिए फिल्म उद्योग में अपने करियर की शुरुआत की थी. अल्लू रमेश अपने कई कॉमिक किरदारों के लिए काफी मशहूर थे. दरअसल उन्होंने साल 2001 में आई फिल्म ‘चिरुजल्लू’ के साथ अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. इसी के साथ उन्होंने ‘टोलू बोम्मलता’, ‘मथुरा वाइन’, ‘वीधी’, ‘ब्लेड’ ‘बाबजी और नेपोलियन’ जैसी कई फिल्मों में खास किरदार निभाया है. अल्लू रमेश ने आखिरी बार साल 2022 में आई फिल्म ‘अनुकोनी प्रयाणम’ में नजर आए थे. उन्हें ‘मां विदकुलु’ सीरीज में लीड एक्ट्रेस के पिता के किरदार निभाने के लिए भी काफी प्रशंसा मिली थीं.
Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा के बीच जेल में बंद इस्कॉन संत चिन्मय…
क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रोहित शर्मा और विराट कोहली की आखिरी टेस्ट सीरीज…
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की हल्दी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पहचान बनाने…
Mohammad Kaif: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टीम…
क्रिसमस वाले दिन कजाकिस्तान के अक्ताउ के पास दुर्घटना का शिकार हुए अजरबैजान एयरलाइंस के…
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में प्रेम त्रिकोण के चलते एक युवक की हत्या कर दी…