Advertisement

Allu Ramesh Death: तेलुगु एक्टर-कॉमेडियन अल्लू रमेश का हुआ निधन, 52 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

मुंबई: तेलुगु अभिनेता अल्लू रमेश का कल मंगलवार (18 अप्रैल) को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है. अल्लू रमेश ने 52 वर्ष की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. अल्लू रमेश की मौत की खबर से पूरी तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. कई सेलेब्स और फैंस ने अभिनेता के […]

Advertisement
Allu Ramesh Death: तेलुगु एक्टर-कॉमेडियन अल्लू रमेश का हुआ निधन, 52 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
  • April 19, 2023 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: तेलुगु अभिनेता अल्लू रमेश का कल मंगलवार (18 अप्रैल) को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है. अल्लू रमेश ने 52 वर्ष की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. अल्लू रमेश की मौत की खबर से पूरी तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. कई सेलेब्स और फैंस ने अभिनेता के अचानक निधन पर दुख व्यक्त किया है. वहीं तेलुगु फिल्म निर्माता आनंद रवि ने बताया है कि एक्टर अपनी मौत के वक्त अपने होमाटाउन विशाखापट्टनम में थे. अल्लू रमेश के परिवार में उनकी पत्नी और 2 बेटे हैं.

Tollywood Actor Allu Ramesh Dies: साउथ के मशहूर कॉमेडियन अल्लू रमेश का निधन, अचानक दिल के दौरे से गई जान,Tollywood Actor Allu Ramesh Dies: South's famous comedian Allu Ramesh died

रवि आनंद ने तस्वीर शेयर कर निधन की जानकारी दी

दरअसल फिल्म निर्माता रवि आनंद ने दिवंगत एक्टर के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है. सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर फिल्म मेकर ने लिखा कि फर्स्ट डे से ही आप मेरे सबसे बड़े सपोर्ट रहे हैं. रवि आनंद ने आगे लिखा कि मैं अभी भी अपने दिलो-दिमाग में आपकी आवाज सुन सकता हूं. रमेश गरु, आपके निधन की खबर को डायजेस्ट नहीं पा रहे हैं. साथ ही लखा कि आपने मेरे जैसे अनेक दिलों को छुआ है. मिस यू ओम शांति.

 कई फिल्मों में कॉमिक रोल कर लोकप्रियता हासिल की

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विजाग के रहने वाले एक्टर-कॉमेडियन अल्लू रमेश ने थिएटर क्षेत्र के जरिए फिल्म उद्योग में अपने करियर की शुरुआत की थी. अल्लू रमेश अपने कई कॉमिक किरदारों के लिए काफी मशहूर थे. दरअसल उन्होंने साल 2001 में आई फिल्म ‘चिरुजल्लू’ के साथ अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. इसी के साथ उन्होंने ‘टोलू बोम्मलता’, ‘मथुरा वाइन’, ‘वीधी’, ‘ब्लेड’ ‘बाबजी और नेपोलियन’ जैसी कई फिल्मों में खास किरदार निभाया है. अल्लू रमेश ने आखिरी बार साल 2022 में आई फिल्म ‘अनुकोनी प्रयाणम’ में नजर आए थे. उन्हें ‘मां विदकुलु’ सीरीज में लीड एक्ट्रेस के पिता के किरदार निभाने के लिए भी काफी प्रशंसा मिली थीं.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव

Advertisement