नई दिल्ली. सांसदों के भत्ता बढ़ाने के प्रस्ताव को संसद की ‘ज्वांइट कमेटी ऑन सैलरी एंड एलाउंसेस’ ने स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही सांसदों का संसदीय भत्ता 45000 से 70000 रुपये हो गया है. कैबिनेट ने संसदीय मामलों की सिफारिशों को मानते हुए यह तय किया था कि 1 अप्रैल 2018 से संसदीय भत्ता संसदीय भत्ता 45000 रुपये प्रति महीने से बढ़ाकर 70,000 प्रति महीना किया जाएगा. पिछले महीने 28 फरवरी को सांसदों के भत्तों में बढ़ोत्तरी के लिए तीन अहम संसद के नियमों में बदलाव के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंज़ूरी दे दी थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में तय किया गया था कि सांसदों को मिलने वाले पांच भत्तों में बढ़ोतरी की जाएगी. इसके साथ ही सांसदों के मिलने वाला ऑफिस एक्सपेंस भत्ता 1 अप्रैल 2018 से मौजूदा 45,000 प्रति महीने से बढ़ाकर 60,000 रुपये प्रति महीना करने का प्रस्ताव था. सांसदों के घरों पर फर्नीचर खरीदनें के लिए भत्ता 75,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख किया करने और सांसदों के घरों में वाई-फाई जोन की सुविधा के लिए ब्रॉडबैंड की सेवा का विस्तार करने का प्रस्ताव किया गया था. इसके साथ ही सांसदों को बेहतर मंथली टैरिफ प्लान भी मुहैया कराया जाएगा.
बता दें कि इससे पहले वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बजट में सांसदों का भत्ता बढ़ाए जाने का ऐलान किया था. उन्होंने सांसदों की सैलरी भी 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख करने की बात कही थी. अब संसद की ज्वाइंट कमेटी ऑन सैलरी एंड एलोएन्सेस के फैसले के बाद इसे लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा चेयरमैन के पास भेजा जाएगा. उनकी मंज़ूरी के बाद 1 अप्रैल 2018 से सांसदों को बढ़ा हुआ भत्ता मिलने लगेगा. केंद्र एक सांसद पर प्रति माह करीब 2.7 लाख रुपए खर्च करता है.
मनोज तिवारी बोले- संसद में न हो काम तो न मिले सैलरी, टीआरएस एमपी ने कहा-उल्टा चोर कोतवाल को डांटे
Union Budget 2018: मोदी सरकार का ऐलान, राष्ट्रपति से सांसद तक का वेतन बढ़ेगा
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…