यूज्ड सेनेटरी पैड मिलने के बाद हॉस्टल वॉर्डन ने उतरवाए थे छात्राओं के कपड़े, वाइस चांसलर ने दिए जांच के आदेश

मध्य प्रदेश के सागर जिले में हॉस्टल परिसर में इस्तेमाल किया हुआ सैनिटरी पैड मिलने के बाद वॉर्डन ने करीब 40 छात्राओं के कपड़े उतरवाकर तलाशी ली. अब इस मामले में वाइस चांसलर आर.पी. तिवारी ने छात्राओं को दोषी के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए जांच के आदेश दिए हैं. पीड़ित छात्राएं जिले के प्रतिष्ठित डॉ. हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी में पढ़ती हैं.

Advertisement
यूज्ड सेनेटरी पैड मिलने के बाद हॉस्टल वॉर्डन ने उतरवाए थे छात्राओं के कपड़े, वाइस चांसलर ने दिए जांच के आदेश

Aanchal Pandey

  • March 26, 2018 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

सागरः मध्य प्रदेश के सागर जिले में हॉस्टल में चेकिंग के नाम पर करीब 40 छात्राओं के कपड़े उतरवाने का मामला सामने आया था. न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, पीड़ित छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल में इस्तेमाल किया हुआ सेनेटरी पैड मिलने के बाद हॉस्टल की वॉर्डन ने सभी छात्राओं के कपड़े उतरवाकर उनकी तलाशी ली. सभी छात्राएं जिले के प्रतिष्ठित डॉ. हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी में पढ़ती हैं. यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर आर.पी. तिवारी ने अब इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, हॉस्टल परिसर में प्रयोग किया हुआ सेनेटरी नैपकिन मिलने से वॉर्डन काफी गुस्से में आ गई थी. यह पता करने के लिए कि गंदा पैड किसने फेंका है, वॉर्डन ने अमानवीयता की हद पार करते हुए छात्राओं के कपड़े उतरवाकर उनकी तलाशी लेना शुरू कर दिया. कुछ छात्राओं ने विरोध किया लेकिन वॉर्डन के सामने उनकी एक न चली. अपने साथ हुई इस घटना से छात्राएं बेहद सदमे में हैं. छात्राओं के परिजन भी वॉर्डन की इस हरकत पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

पीड़ित छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर आर.पी. तिवारी को लिखित शिकायत भेजी थी. मीडिया में खबर आने और शिकायत मिलने के बाद आर.पी. तिवारी ने कहा, ‘ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय घटना है. मैंने छात्राओं से हमेशा कहा है कि वह मेरी बेटियों जैसी हैं और मैं उनसे इस घटना के लिए माफी मांगता हूं. मैं उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि दोषी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. अगर वॉर्डन दोषी पाई जाती हैं तो उनके खिलाफ फौरन कार्रवाई की जाएगी.’

सरकार ने लॉन्च किए बायोडिग्रेडेबिल सैनेटरी पैड, ढाई रुपये की कीमत पर होंगे उपलब्ध

Tags

Advertisement