Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Uttar pradesh: कहासुनी में आपे से बाहर हुआ आबकारी विभाग का सिपाही, गुस्से में 4 को मारी गोली ‘

Uttar pradesh: कहासुनी में आपे से बाहर हुआ आबकारी विभाग का सिपाही, गुस्से में 4 को मारी गोली ‘

Suspended-constable उत्तरप्रदेश. suspended-constable उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां कीडगंज इलाके में गुरुवार देर शाम आबकारी विभाग के निलंबित सिपाही ने गुस्से में आकर 4 लोगों को गोली मार दी. निलंबित सिपाही ने चाट विक्रेता, उसके भाई और वहां खड़े एक ग्राहक और बच्चे को गोली मारी. आरोपी चारो को […]

Advertisement
Uttar pradesh: कहासुनी में आपे से बाहर हुआ आबकारी विभाग का सिपाही, गुस्से में 4 को मारी गोली ‘
  • December 31, 2021 7:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Suspended-constable

उत्तरप्रदेश. suspended-constable उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां कीडगंज इलाके में गुरुवार देर शाम आबकारी विभाग के निलंबित सिपाही ने गुस्से में आकर 4 लोगों को गोली मार दी. निलंबित सिपाही ने चाट विक्रेता, उसके भाई और वहां खड़े एक ग्राहक और बच्चे को गोली मारी. आरोपी चारो को गोली मारने के बाद फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों के परिवार से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. निलबिंत सिपाही कीडगंज इलाके में एक किराए के मकान में रहता है, जिसकी पहचान विमलेश पांडे के रूप में हुई, जो घटना के बाद से फरार चल रहा है.

गुसाई भीड़ ने आरोपी के घर को आग के हवाले किया

आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 5 टीमों का गठन किया है, जो अलग-अलग थानों सहित कई इलाकों पर दबिश दे रही है. वहीँ घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर जाकर तोड़फोड़ की और उसके गिरफ्तारी के लिए नारेबाजी की. भीड़ ने आरोपी के घर को तहस-नहस कर दिया और अंत में घर को आग के हवाले कर दिया। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियो ने लोगो को शांत कराया और फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया.खबरों के मुताबिक निलबित सिपाही और चाट विक्रेता की पुरानी रंजिस है, कई बार दोनों में कहासुनी है. विमलेश पांडे चाट विक्रेता को अपनी वर्दी का रौब दिखता था और उसके साथ बदसलूकी करता था.

ये भी पढ़ें :-

Pawan Singh New Song: पवन सिंह का नया गाना ‘एहि खातिर आरा अईले’ जमकर हो रहा वायरल

PM Modi at Bareilly Airport: बरेली एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री ने परखी भाजपा की विधानसभा चुनाव की तैयारी

 

Advertisement