उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद व क्रबिस्तान को खुद ही ढहा दिया. इसके पीछे की वजह जान कर आप हैरान हो जाएंगे. मुस्लिम समुदाय ने महाकुंभ से पहले अपनी धार्मिक स्थल मस्जिद को ध्वस्त किया.
इलाहाबाद. मुस्लिम समुदाय ने 2019 में आयोजित होने वाले कुंभ मेले के लिए खुद कब्रिस्तान और मस्जिद की दीवार गिरा दी है. कुंभ मेले के आयोजन को देखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद का एक कोना ढहा दिया. इस अनोखी पहल को सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं देशभर में सराहा जा रहा है. सहयोग का बड़ा उदाहरण देते हुए इलाहाबाद के राजरूपपुर इलाके के लोगों ने न सिर्फ महाकुंभ के लिए मदद की बल्कि समाज को शानदार मैसेज भी दिया.
दरअसल इलाहाबाद विकास प्राधिकरण (ADA) द्वारा महाकुंभ को लेकर सड़क का चौड़ीकरण किया जाना था जिसके लिए कई मकानों व प्लाटों को हटाया जा रहा था. इसी बीच राजरूपरपुर इलाके की एक मस्जिद और बीच में आ रहे क्रबिस्तान का हिस्सा यहां के रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गिरा दिया. यहां यह काम बेहद शांतिपूर्वक किया गया. जिसे लेकर मुस्लिम समुदाय ने नई मिसाल कायम की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस अतिक्रमण को ध्वस्त करने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि यह काम अच्छे व नेक काम के लिए किया जा रहा है जिसके लिए उन्होंने अपनी इच्छा से अतिक्रमण में सहयोग किया. उन्होंने बताया कि यहां पर कई मकान व ये मस्जिद सरकारी जमीन को अवैध रूप से घेरा गया था. इसके बाद हमने सामूहिक सहयोग से कुंभ के लिए सरकार का समर्थन किया.
Allahabad: Muslims have demolished parts of various mosques in old city area as they were built on govt land, say, 'we have done this by our own will. These sections were built on govt land have been demolished. Govt is widening roads ahead of Kumbh mela & we support it.' pic.twitter.com/9yJHgaqfKb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 3, 2018
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का फरमान, मदरसों में मुस्लिम छात्र नहीं पहन पाएंगे कुर्ता-पजामा
सुषमा स्वराज के पति को किया ट्रोल, शख्स बोला- पत्नी घर आए तो पीटना, स्वराज कौशल ने दिया ये जवाब