लखनऊ: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में फीस में बढ़ाने को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय और छात्र आमने – सामने है। छात्रों के अनुसार विश्वविद्यालय (विवि) ने चार गुना तक फीस बढ़ा दिया है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र 31 अगस्त को फीस बढ़ाए जाने के बाद से ही छात्र धरने पर बैठ गए। धरने के दौरान एक छात्र ने पुलिस पर परिवार को परेशान करने का आरोप लगा खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया और आत्मदाह करने का प्रयास किया।
प्रयागराज एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा ने कहा, “शांतिपूर्ण प्रदर्शन शुरू होने के थोड़ी देर बाद छात्र शांति भंग करने लगे। मुझे जानकारी मिली कि इनके द्वारा आत्मदाह किया जाएगा। इस तरह का प्रयास भी किया गया जिसमें एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। छात्रों ने प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं ली, छात्र विश्वविद्यालय का माहौल खराब कर रहे थे। इसलिए कार्रवाई की गई.”
विवि में आत्मदाह के प्रयास की घटना से छात्रसंघ भवन के आस-पास भगदड़ मच गई और काफी देर तक यह हंगामा मचा रहा। इस दौरान छात्रों और पुलिसकर्मियों में देर तक जमकर झड़प भी हुई। आत्मदाह की कोशिश करने वाले छात्र आदर्श भदौरिया ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब से वह फीस बढ़ोतरी के विरोध शुरू हुआ है। पुलिस लगातार गांव जाकर और उसके परिवार वालों को डरा-धमका रही है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि विश्वविद्यालय की बढ़ी हुई फीस अब भी अन्य कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों से कम है। विवि प्रशासन ने एक चार्ट भी जारी किया, जिसके अनुसार बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एलएलबी, एलएलएम, एमएससी, एमकॉम, पीएचडी की बढ़ी हुई फीस बीएचयू, हैदराबाद यूनिवर्सिटी, राजस्थान यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु यूनिवर्सिटी, कश्मीर यूनिवर्सिटी, केरला यूनिवर्सिटी, बिहार यूनिवर्सिटी से कम है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…