नई दिल्ली: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले समारोह में समाज के सभी खास और आम वर्गों का प्रतिनिधित्व होगा. बता दें कि इसमें बड़े नामों के अलावा कई मशहूर चेहरे भी होंगे. अतिथि के रूप में मंदिर के निर्माण में भाग लेने वाले सहभागी, 300 श्रमिक और दान देने वाले भिक्षुक भी अतिथि के तौर […]
नई दिल्ली: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले समारोह में समाज के सभी खास और आम वर्गों का प्रतिनिधित्व होगा. बता दें कि इसमें बड़े नामों के अलावा कई मशहूर चेहरे भी होंगे. अतिथि के रूप में मंदिर के निर्माण में भाग लेने वाले सहभागी, 300 श्रमिक और दान देने वाले भिक्षुक भी अतिथि के तौर उपस्थित होंगे. इसमें पद्म पुरस्कार से सम्मानित करीब 50 हस्तियां शामिल होंगी, और शहीद कारसेवकों के 60 परिजन भी पहुंचेंगे. बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विहिप के वरिष्ठ पदाधिकारियों को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से मेहमानों को निमंत्रण जारी करने का काम सौंपा गया है .
ट्रस्ट ने 125 पवित्र परंपराओं के 4,000 धार्मिक नेताओं को एक श्रेणी में रखा है. इनमें शंकराचार्य की चार पीठों ज्योतिमठ, गोवर्धन, शारदा और श्रंगेरी के साथ 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि संन्यासी, वैरागी और महामंडलेश्वर शामिल हैं. हालांकि इसमें सिख धर्म, जैन धर्म और बौद्ध धर्म के मुख्य संत भी शामिल हैं. दरअसल स्वामी नारायण परंपरा, आर्ट ऑफ लिविंग और गायत्री परिवार के सदस्य भी सूचीबद्ध हैं.
इस समारोह में तिरूपति मंदिर, वैष्णु देवी मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर समेत देश के सभी प्रसिद्ध मठों और मंदिरों के 200 ट्रस्टी भी शामिल होंगे. हालांकि अयोध्या के 350 स्थानीय संत अलग से शामिल हैं. हालांकि संत और धर्माचार्यों के अलावा ट्रस्ट ने 3000 हजार से अधिक गृहस्थों को विभिन्न क्षेत्रों से चुना है. बता दें कि इसमें कुल 350 रिटायर्ड जज और वकील हैं. इसके साथ ही कला जगत, फिल्म जगत, उद्योग जगत, सैन्य क्षेत्र, साहित्य, खेल, मीडिया, चिकित्सा, राजनीतिक, वैज्ञानिक, दानदाता और रंगमंच भी शामिल है, और इन सभी क्षेत्रों की कई हस्तियाें को आमंत्रित किया गया है.
बता दें कि इसरो के निर्देशक नीलेश देसाई, फ़िल्मी दुनिया से दिग्गज हस्तिया अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, हेमा मालिनी, माधुरी दीक्षित, कंगना रनौत, आशा भोसले, अरुण गोविल, दीपिका चिखालिया, नितीश भारद्वाज, मधुर भंडारकर, रवींद्र जैन और प्रसून जोशी, और उद्योग के दुनिया से रतन टाटा, मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी, चंद्रशेखरन, एसएन सुब्रम्ण्यम, खेल जगत से सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, धनुर्धर दीपिका कुमारी, गोपीचंद शामिल होंगे. बता दें कि कला क्षेत्र से अनूप जलोटा, अनुराधा पौडवाल, कैलाश खेर, मैथिली ठाकुर, कन्हैया मित्तल, स्वाति मिश्रा, न्यायिक क्षेत्र से पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई, सुधीर अग्रवाल समेत कई दिग्गज हस्तिया शामिल होंगे.