September 8, 2024
  • होम
  • Delhi-NCR में बरसात की वजह से आज सभी स्कूल बंद, छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया निर्णय

Delhi-NCR में बरसात की वजह से आज सभी स्कूल बंद, छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया निर्णय

  • WRITTEN BY: Noreen Ahmed
  • LAST UPDATED : July 10, 2023, 9:57 am IST

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में लगातार हो रही झमाझम बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार को एमसीडी, सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने के निदेश दिए हैं। इस संबंध में सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए कहा कि 2 दिनों से हो रही बरसात को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया गया है। सोमवार को मौसम के हालात को देखने के बाद ही स्कूल खोलने से संबंधित कोई फैसला लिया जाएगा।

आतिशी ने भी शिक्षा निदेशालय को दिए आदेश

बता दें कि शिक्षा मंत्री आतिशी ने भी शिक्षा निदेशालय को आदेश दिए हैं। शिक्षा मंत्री ने बरसात की स्थिति के मद्देनजर सभी क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक, डिस्ट्रिक्ट-जोन, उप शिक्षा निदेशक, प्रिंसिपल और वाईस-प्रिंसिपल को स्कूलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा कि स्कूलों के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि स्कूल खुलने से पहले कोई भी ऐसी कमी न रह जाए जो किसी भी प्रकार से स्कूली बच्चों की सुरक्षा में खतरा पैदा करे। स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी स्कूलों का भौतिक निरीक्षण करवाया जा रहा है। शिक्षा मंत्री आतिशी ने शिक्षा सचिव से कहा है कि स्कूलों में सुरक्षा से संबंधित रिपोर्ट तैयार करें।

फरीदाबाद-गुरुग्राम के सभी स्कूल बंद

फरीदाबाद में लगातार हो रही बरसात को देखते हुए उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज सोमवार (10 जुलाई) को सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में सोमवार की छुट्टी करने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं, नगर निगम, एचएसवीपी, सिंचाई विभाग, स्मार्ट सिटी एफएमडीए, जन स्वास्थ्य विभाग के साथ सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है।

दिल्ली और जम्मू कश्मीर के LG मिले गृहमंत्री अमित शाह, बारिश से खराब हुए हालात का लिया जायजा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन