देश के सभी स्कूल-कॉलेज होंगे तंबाकू मुक्त, केंद्र सरकार ने जारी की सख्त एडवाइजरी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने एक अहम कदम उठाते हुए देशभर के सभी शैक्षिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने की योजना बनाई है। इसके लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक साझा एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि हर शैक्षिक संस्थान में तंबाकू मुक्त नीति को सख्ती से लागू किया जाए।

13-15 साल के बच्चों में तंबाकू की बढ़ती लत

यह कदम ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे (GYTS) 2019 के आंकड़ों के बाद उठाया गया है, जिसमें सामने आया है कि 13-15 साल के 8.5% छात्र तंबाकू का सेवन कर रहे हैं। इस रिपोर्ट ने सरकार और समाज के लिए चिंता बढ़ा दी है। हर दिन 5,500 से ज्यादा बच्चे तंबाकू की लत की शुरुआत कर रहे हैं, जिससे आगे चलकर वे अन्य नशीले पदार्थों की ओर भी जा सकते हैं।

ToFEI मैनुअल: तंबाकू मुक्त शैक्षिक संस्थानों की गाइडलाइन्स

31 मई 2024 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ToFEI मैनुअल पेश किया गया था, जिसका मकसद शैक्षिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाना है। इस मैनुअल के जरिए स्कूल और कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने परिसरों को तंबाकू से मुक्त रखने के लिए क्या-क्या कदम उठा सकते हैं। इसमें शुरुआती हस्तक्षेप के जरिए युवाओं को इस खतरनाक लत से बचाने पर जोर दिया गया है।

युवाओं को नशे से बचाने की सरकार की कोशिश

एडवाइजरी में बताया गया है कि 55% लोग 20 साल की उम्र से पहले ही तंबाकू की लत का शिकार हो जाते हैं, जिससे आगे चलकर वे अन्य नशों का भी सेवन करने लगते हैं। सरकार का यह फैसला युवाओं को इस लत से दूर रखने के लिए काफी अहम साबित हो सकता है।

शैक्षिक संस्थानों की जिम्मेदारी

सभी शैक्षणिक संस्थानों को निर्देश दिया गया है कि वे तंबाकू मुक्त माहौल बनाए रखने के लिए इस मैनुअल का पालन करें। इसके तहत तंबाकू के सेवन को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाएगा और जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे ताकि युवा पीढ़ी को इस गंभीर समस्या से बचाया जा सके।

 

ये भी पढ़ें:अयोध्या-प्रयागराज हारने के बाद वैष्णो देवी सीट भी हारेगी बीजेपी! भारी गुस्से में हैं हिंदू

ये भी पढ़ें: अमेरिका के अलबामा में गोलीबारी से मची दहशत, 4 की मौत 21 से अधिक घायल

Tags

Anti Tobacco PolicyGlobal Youth Tobacco SurveyHealth ministryhindi newsinkhabartobaccotobacco consumptiontobacco control measuresTobacco FreeYouth Tobacco Free
विज्ञापन