Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र से पहले किरेन रिजिजू ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है ताकि सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दो पर पहले चर्चा की जा सके। कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी इस बैठक मे्ं शामिल होंगे। आपको बता दें संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त को समाप्त होगा।
सांसदों को कहा गया कि गतिरोध और हंगामे से बचने के लिए अध्यक्ष द्वारा दिए गए फैसलों की सदन के अंदर या बाहर किसी भी रूप से आलोचना नहीं की जानी चाहिए। सदस्यों से यह भी कहा गया कि वे किसी भी प्रकार के नारे न लगाएं और सदन के अंदर प्रदर्शन करने ना करे। राज्यसभा सचिवालय ने 15 जुलाई को बुलेटिन जारी कर राज्यसभा सदस्यों के लिए पुस्तिका प्रकाशित की थी जिसमें सदस्यों का ध्यान संसदीय रीति-रिवाजों, परंपराओं और संसदीय शिष्टाचार की ओर दिलाया गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी सरकार का पहला बजट पेश करेंगी।सीतारमण आम बजट से एक दिन पहले सोमवार को आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी, जिसमें रोजगार, जीडीपी, महंगाई समेत आर्थिक मोर्चे पर भविष्य की नीतिगत चुनौतियों की पूरी रिपोर्ट होगी। आर्थिक सर्वेक्षण को मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंथा नागेश्वरन की अगुआई वाली टीम ने तैयार किया है।
सत्र के दौरान 19 बैठकें होंगी, इस दौरान सरकार का लक्ष्य छह विधेयक पारित कराना है। इसके अलावा सरकार जम्मू-कश्मीर के बजट पर भी संसद की मंजूरी मिलेगी। इस सत्र के दौरान विपक्ष भी रेल सुरक्षा और नीट पेपरलीक जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगी।
ये भी पढ़ेः-विंडोज़ आउटेज: कैसे एक दोषपूर्ण सॉफ़्टवेयर अपडेट ने दुनिया भर के व्यवसायों को प्रभावित किया
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…
देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त प्रदूषण की भयंकर मार से जूझ रही है. दिल्ली…
सलमान खान और फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने 'सिकंदर' के लिए दो गाने…
संत कह रहे हैं कि ओवैसी 15 मिनट मांग रहे हैं. हमारे लिए तो सिर्फ…
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए कटरा से भवन तक 13 किलोमीटर…
विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी ने आरोप लगाया…