September 8, 2024
  • होम
  • All Party Meeting: पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक, G-20 की तैयारियों पर सभी से मांगा सहयोग

All Party Meeting: पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक, G-20 की तैयारियों पर सभी से मांगा सहयोग

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की है। इस बैठक में नरेंद्र मोदी ने सभी पार्टियों के नेताओं से जी-20 शिखर सम्मेलन को सफल बनाने की मांग की।

1 साल तक विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर सोमवार को सर्वदलीय बैठक की है। इस महत्वपूर्ण बैठक में उन्होंने सभी पार्टी के नेताओं से जी-20 शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सहयोग मांगा है। इसके अवाला पीएम ने सभी को अगले 1 साल तक जी-20 को लेकर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। इस बार जी-20 की अध्यक्षता करने की जिम्मेदारी भारत को प्राप्त हुई है।

एक पार्टी का नहीं, पूरे देश का विषय है – ममता बनर्जी

बता दें कि इस बार जी-20 की अध्यक्षता करने की जिम्मेदारी भारत को प्राप्त हुई है। इस सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, इस बार जी-20 की अध्यक्षता करने की जिम्मेदारी भारत को मिली है। इस पर सभी को गर्व होना चाहिए और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी को योगदान देना चाहिए। इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता भारत को मिलना किसी एक दल का एजेंडा नहीं है, बल्कि ये पूरे देश का विषय है।

पीएम मोदी ने मन की बात में भी किया था जिक्र

इससे पहले पीएम मोदी ने अपने ‘ मन की बात ‘ की बात में भी भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने पर बात कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि, चाहे शांति हो या एकता, पर्यावरण को लेकर संवेदनशीलता की बात हो, या फिर सतत विकास की, भारत के पास इनसे जुड़ी चुनौतियों का समाधान है। हमने G-20 के लिए ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ की जो थीम दी है, उससे वसुधैव कुटुम्बकम के लिए हमारी प्रतिबद्धता जाहिर होती है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन