दरिंदगी की सारी हदें पार! इस देश में महिलाओं संग दुष्कर्म का विरोध करने पर गांववालों को गोलियों से भूना .All limits of cruelty crossed! In this country, villagers were shot dead for protesting against rape of women.
नई दिल्ली :अफ्रीकी देश सूडान का एक गांव खूनी संघर्ष का गवाह बना है, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. सूडान पैरामिलिट्री ग्रुप के लड़ाकों ने एक गांव में पहले तो लूटपाट की और फिर वहां के महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद गांव में आग लगा दी
इस हमले में करीब 85 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में मासूम बच्चे और महिलाएं शामिल है. सूडान में लगभग 18 महीने से संघर्ष चल रहा है.यहां पर जिस तरह की भयावहता को अंजाम दिया जा रहा है . वह रूह कंपाने वाली है.
सूडान पैरामिलिट्री ग्रुप के लड़ाकों ने गालगानी नाम के गांव में जुलाई से हमला कर रहे है.गालगानी गांवो में लड़ाकों ने घुसकर महिलाओं और बच्चों के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने की कोशिश की. जब गांववालों ने इसका विरोध जताया तो निहत्थे गांववालों पर गोलियां की बरसात कर दी.सूडान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस हमले में 150 से ज्यादा गांववाले घायल हुए हैं.
गांव में मचे कत्लेआम के गवाह बने तीन लोगों ने बताया कि आरएसएफ के लड़ाकों ने तीन घंटे तक लगातार हमला किया. घरों-दुकानों और सरकारी दफ्तरों को पहले लूटा उसके बाद आग लगा दिया . स्थानीय मेडिकल सेंटर पर काम करने वाले एक हेल्थकेयर वर्कर ने कहा कि पहले कम संख्या में लड़ाके आए थे, लेकिन फिर जब लोगों ने विरोध जताया तो कुछ घंटों बाद सैकड़ों की संख्या में आरएसएफ लड़ाके दर्जनों पिकअप ट्रक पर सवार होकर गांव में घुस गए और लोगों की हत्या करना शुरू कर दिया.
सूडान में चल रहे संघर्ष में अभी तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. देश में भुखमरी जैसे हालात पैदा हो गए है. पैरामिलिट्री फोर्स और सेना के संघर्ष के दौरान महिलाओं से बड़ी संख्या में रेप किया गया है,और कुछ खास जनजातीय के लोगों को मिटाने की कोशिश हुई है. सूडान में संघर्ष के चलते लगभग एक करोड़ से ज्यादा लोगों को अपने घरों को छोड़कर भागना पड़ा है. इसके अलावा 20 लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए पड़ोसी मुल्कों में शरण ले ली हैं.
ये भी पढ़े :इस्तीफा दो ममता बनर्जी! बंगाल CM ने रक्षाबंधन की दी बधाई तो भड़के लोगों ने क्या-क्या नहीं कह दिया