लखनऊः संसद में पेश होने वाले ट्रिपल तलाक बिल पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने आज (रविवार) को लखनऊ के नदवा कॉलेज में आपात बैठक बुलाई है. बैठक में सभी सदस्यों को पहुंचने का फरमान जारी किया गया है. बोर्ड और अन्य संगठन विधेयक पर मुस्लिम समाज की राय लेने की बात करते आ रहे हैं. माना जा रहा है कि इसी सिलसिले में बैठक बुलाई गई है. बता दें कि मोदी सरकार 26 दिसंबर को मोदी सरकार संसद में तीन तलाक कानून को पेश करने जा रही है. माना जा रहा है कि संसद में तीन तलाक पर बिल पेश होने से पहले पर्सनल लॉ बोर्ड इसका विरोध करेगा. सूत्रों की मानें तो पर्सनल लॉ बोर्ड सभी दूसरे दलों से भी इसका विरोध करने की अपील कर सकता है.
इस बिल के तहत तीन तलाक को संज्ञेय और गैर जमानती अपराध बनाने का प्रावधान है. इसी के साथ एक बार में तीन तलाक देने वाले को तीन साल तक की कैद और जुर्माने का प्रावधान भी इसमें जोड़ा गया है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य जफर याब गिलानी ने बताया कि “बैठक बेहद महत्वपूर्ण हैं। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है.”
बता दें कि एक बार में तीन तलाक के खिलाफ बिल तैयार करने में मुस्लिम संगठनों से कोई राय नहीं ली गई है. सरकार का कहना है कि यह मुद्दा लैंगिक न्याय, लैंगिक समानता और महिलाओं की गरिमा की मानवीय अवधारणा से जुड़ा हुआ है, इसका आस्था और जाति से कोई संबंध नहीं है.
यह भी पढ़ें- लोकसभा में अगले हफ्ते पेश होगा ट्रिपल तलाक बिल, जानिए क्या होगा सजा का प्रावधान
ट्रिपल तलाक: शुक्रवार को लोकसभा में बिल पेश करेगी केंद्र सरकार, 3 साल की कैद और जुर्माने का प्रावधान
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…