केरल में होगी RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली: इस वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक केरल के पालक्काड में 31 अगस्त, 1 सितंबर तथा 2 सितंबर 2024 को आयोजित हो रही है. यह अखिल भारतीय बैठक सामान्यतः साल में एक बार हो ती है. पिछले वर्ष यह बैठक पुणे में संपन्न हुई थी. इस अखिल भारतीय समन्वय बैठक में संघ प्रेरित विविध संगठनों में कार्यरत संगठन के प्रमुख पदाधिकारी सहभागी शामिल होते हैं. यह सभी संगठन समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के सकारात्मक कार्यों में सक्रिय रहते है.

योजनाओं के संदर्भ में बैठक

अखिल भारतीय समन्वय बैठक में विविध संगठन के कार्यकर्ता अपने कार्य की जानकारी एवं अनुभवों को आदान-प्रदान करेंगे. राष्ट्रीय हित के विभिन्न विषयों के संदर्भ में वर्तमान परिदृश्य, हाल में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं तथा सामाजिक परिवर्तन के अन्यान्य आयामों पर योजनाओं के संदर्भ में बैठक में चर्चा होगी. सभी संगठन विविध विषयों पर परस्पर सहयोग तथा समन्वय को और अधिक बढ़ाने हेतु आवश्यक उपायों पर भी चर्चा करेंगे.

शामिल होंगे पदाधिकारी

इस बैठक में पूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत के अलावा माननीय सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले और संघ के सभी 6 सह सरकार्यवाह और अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे. इसमें वनवासी कल्याण आश्रम, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिंदू परिषद, विद्या भारती, भारतीय मजदूर संघ, राष्ट्र सेविका समिति, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय किसान संघ सहित 32 संघ प्रेरित विविध संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संगठन मंत्री एवं प्रमुख पदाधिकारी सहभागी शामिल होंगे.

40 करोड़ थे जब महासत्ता को हराया, आज तो 140 करोड़ हैं… लाल किले से पीएम मोदी

Tags

All India Coordination MeetingAll India coordination meeting of RSSRSS
विज्ञापन