नई दिल्ली। विमानन कंपनी गो फर्स्ट को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. गो फर्स्ट ने 31 जुलाई 2023 तक के लिए अपने सभी विमान परिचालन को रद्द करने की घोषणा कर दी है. आर्थिक संकट का सामना कर रही है कंपनी गो फर्स्ट ने बड़ा फैसला करते हुए अपने सभी विमान के परिचालन […]
नई दिल्ली। विमानन कंपनी गो फर्स्ट को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. गो फर्स्ट ने 31 जुलाई 2023 तक के लिए अपने सभी विमान परिचालन को रद्द करने की घोषणा कर दी है.
गो फर्स्ट ने बड़ा फैसला करते हुए अपने सभी विमान के परिचालन को 31 जुलाई 2023 तक के लिए बंद कर दिया है. कंपनी ने बार-बार ऐसा करने के लिए यात्रियों से माफी मांगी है. बता दें कि कंपनी 3 मई 2023 से ही आर्थिक संकट का सामना कर रही है. कंपनी ने मई महीने में ही अपनी सभी उड़ानों को रद्द करने की घोषणा कर दी थी, जो कि अब तक जारी है.
गौरतलब है कि मई की शुरुआत में ही कंपनी कैश की कमी की वजह से अपने पूरे संचालन को बंद करना पड़ा था. इसके बाद से कंपनी बार-बार सभी उड़ानों को रद्द करती जा रही है. हाल ही में गो फर्स्ट की तरफ से नोटिस जारी किया गया था, इसमें कहा गया है कि जैसा आप सब को पता है कि कंपनी ने दिवालिया प्रकिया के लिए आवेदन किया है. गो फर्स्ट आपके सहयोग के लिए धन्यवाद देती है.
विमानन कंपनी ने डीजीसीए को 6 महीने के लिए एक रिवाइवल प्लान दिया है. इस प्लान में गो फर्स्ट के 26 कमर्शियल विमानों और 400 पायलट के साथ संचालन को फिर से शुरू करने की बात कही गई है. इसके तहत कंपनी बागडोगरा, पुणे, श्रीनगर, गोवा, लेह और दिल्ली में उड़ानों को फिर से शुरू कर सकती है.