Advertisement

तेजिंदर बग्गा को रोकने की पंजाब सरकार की सारी कोशिशें नाकाम, हाईकोर्ट से भी लगा बड़ा झटका

नई दिल्ली। पंजाब सरकार को तेजिंदर सिंह बग्गा मामले को लेकर हाईकोर्ट से निराशा हाथ लगी है. पंजाब सरकार की तरफ से मांग की गई थी कि बग्गा को दिल्ली न ले जाकर हरियाणा में ही रखा जाए. लेकिन पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार की मांग को ठुकराया. साथ ही बग्गा के […]

Advertisement
तेजिंदर बग्गा को रोकने की पंजाब सरकार की सारी कोशिशें नाकाम, हाईकोर्ट से भी लगा बड़ा झटका
  • May 6, 2022 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। पंजाब सरकार को तेजिंदर सिंह बग्गा मामले को लेकर हाईकोर्ट से निराशा हाथ लगी है. पंजाब सरकार की तरफ से मांग की गई थी कि बग्गा को दिल्ली न ले जाकर हरियाणा में ही रखा जाए. लेकिन पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार की मांग को ठुकराया. साथ ही बग्गा के परिवार ने पंजाब पुलिस से अपनी जान का खतरा बताते हुए दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. दिल्ली पुलिस बग्गा को लेकर दिल्ली आ रही है.

BJP दिल्ली के कार्यकर्ता ITO इलाके के आसपास विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन में लोकतंत्र की हत्या की बात कही जा रही है. BJP नेता लगातार आम आदमी पार्टी पर पंजाब पुलिस के गलत इस्तेमाल का आरोप लगा रहे हैं.

इस मामले में सबसे अहम बात यह है कि दिल्ली पुलिस को पंजाब पुलिस ने किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी थी कि वह तेजिंदर सिंह बग्गा को गिरफ्तार करके पंजाब लेकर जाना चाहती है.और अब पंजाब पुलिस पर अपहरण का मामला दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया है. पंजाब पुलिस को हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में रोक लिया था.

हरियाणा पुलिस का कहना है कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के कहने पर पंजाब पुलिस की गाड़ी को रोका है. तेजिंदर बग्गा के पिता का कहना है कि अचानक पंजाब पुलिस के 10 से 15 पुलिसवाले घर में आए और पहले मुझे मारा फिर बेटे को ले गए, किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी.

तेजिंदर सिंह बग्गा को मोहाली जिला अदालत में आज 1 बजे पेश किया जाना था, लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ ले लिया है. बता दें कि मोहाली पुलिस ने तेजिंदर के खिलाफ साइबर सेल में मामला दर्ज किया था. इसी मामले में आज उनकी गिरफ्तारी हुई है. तेजिंदर सिंह बग्गा के खिलाफ धर्म, जाति, दुश्मनी को बढ़ावा देना और भड़काऊ बयान देने जैसे मामलों को लेकर F.I.R. दर्ज की गई है.

 

केजरीवाल का नया प्लान: मुफ्त बिजली सबको नहीं, पूछेंगे विकल्प

Advertisement