स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के सभी अस्पतालों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश

नई दिल्ली, दिल्ली में कोरोना के मामले अब एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को दिल्ली के सभी अस्पतालों को आने वाली परिस्थिति के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को बताया कि राजधानी के सभी अस्पतालों को कोरोना […]

Advertisement
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के सभी अस्पतालों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश

Aanchal Pandey

  • April 15, 2022 9:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, दिल्ली में कोरोना के मामले अब एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को दिल्ली के सभी अस्पतालों को आने वाली परिस्थिति के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को बताया कि राजधानी के सभी अस्पतालों को कोरोना वायरस के मामलों में हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

घबराने की ज़रूरत नहीं- सत्येंद्र जैन

सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार हर स्थिति पर अपनी पैनी नज़र बनाए हुए है और सरकार इस समय कोई भी जोखिम मोल लेना नहीं चाहती, इसलिए पहले से ही दिल्ली के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह से दुरुस्त कर लिया गया है. साथ ही दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि कोरोना के प्रसार को बढ़ने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार टेस्ट, ट्रेस एवं ट्रीट के सिद्धांत पर काम कर रही है. कोरोना मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. वहीं, अगर आगे स्थिति बिगड़ती है तो आरटी-पीसीआर टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

स्कूल में एक भी कोरोना केस मिले तो फौरन बंद करें, दिल्ली सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

गंभीर परिस्थिति में ही बंद किए जाएंगे स्कूल

शुक्रवार को दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों पर कहा कि ‘अभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश नहीं दिए गए हैं. हमारे दिशानिर्देश कहते हैं कि जिस जगह कोई व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हो, उसी खास हिस्से या कक्षा को अस्थाई रूप से बंद किया जाना चाहिए. स्कूल में उन विशेष परिस्थितियों में पूरे परिसर को बंद किया जा सकता है, जब संक्रमित विद्यार्थी या अध्यापक स्कूल के कई हिस्सों में घूमा हों.’

गौरतलब है, राजधानी में कोरोना स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की 20 अप्रैल को एक बैठक बुलाई गई है.

IPL 2022 Patrick Farhart Tests Covid Positive: दिल्ली कैपिटल्स के खेमें से सामने आई कोरोना की खबर…. आईपीएल पर लटकी तलवार

Advertisement