Alka Lamba Quits AAP: राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेना चाहती है आप सरकार, विरोध करने पर विधायक अलका लांबा की पार्टी से छुट्टी

Alka Lamba Quits AAP: दिल्ली के चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा को पार्टी से निकाल दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार अलका पार्टी द्वारा पेश की गई राजीव गांधी से भारत रत्न लेने के प्रस्ताव पर असहमत थी. जिसके बाद पार्टी ने यह फैसला लिया.

Advertisement
Alka Lamba Quits AAP: राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेना चाहती है आप सरकार, विरोध करने पर विधायक अलका लांबा की पार्टी से छुट्टी

Aanchal Pandey

  • December 21, 2018 11:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आम आमदी पार्टी की विधायक अलका लांबा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निकाल दिया गया है. साथ ही पार्टी के दिग्गज नेता सोमनाथ भारती को भी प्रवक्ता के पद से हटा दिया गया है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अलका लांबा को विधायक पद से भी इस्तीफा लिया गया है. बतादें कि दिल्ली विधानसभा शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के भारत रत्न लेने का प्रस्ताव पास किया गया. जिसका अलका लांबा ने विरोध किया. जिसके बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है. अलका लांबा ने ट्वीट करते हुए इस मामले पर अपना पक्ष रखा है.

बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने का प्रस्ताव पेश किया गया. इस प्रस्ताव में 1984 के सिख दंगे के आधार पर राजीव गांधी को दिया गया भारत रत्न वापस लेना चाहिए. इसी बीच अलका लांबा ने ट्वीट किया, “आज दिल्ली विधानसभा में प्रस्ताव लाया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी को दिया गया भारत रत्न वापस लिया जाना चाहिए, मुझे मेरे भाषण में इसका समर्थन करने को कहा गया, जो मुझे मंजूर नही था. मैंने सदन से वॉक आउट किया. अब इसकी जो सज़ा मिलेगी, मैं उसके लिये तैयार हूँ.

https://twitter.com/LambaAlka/status/1076169781324251136

अलका लांबा को पार्टी से निकाले जाने के मामले पर पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, “अल्का लाम्बा को लाक्षागृह में फंसाया गया, राजीव गांधी का भारत रत्न वापस हो ये मांग मैंने 17 दिसम्बर को की थी, आज तिलक नगर विधायक जरनैल सिंह ने सदन में प्रस्ताव रखा, सदन ने एकमत से खड़े होकर ये प्रस्ताव पास किया , अध्यक्ष ने भी खड़े होकर इसका समर्थन किया, अलका बनी बलि का बकरा.

बताते चले कि आप के इस प्रस्ताव पर कांग्रेस की ओर से तीखी टिप्पणी की गई थी. कांग्रेस नेता अजय माकन ने तब कहा था कि राजीव गांधी ने देश के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया. बावजूद इसके आप का यह प्रस्ताव उनकी असलियत दिखाता है. माकन ने आप पर भाजपा की बी टीम होने का आरोप लगाया था. अलका लांबा दिल्ली की चांदनी चौक विधानसभा सीट से विधायक है. अलका मुखर भाषण देने के कारण खासा चर्चित हैं.  बता दें कि इससे पहले भी अलका लांबा को पार्टी प्रवक्ता पद से हटाया जा चुका है. 

Video Viral: मंच से उतारे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान ने लिखा राहुल गांधी को शिकायती पत्र, अलका लांबा का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला 

केजरीवाल को बड़ी राहत, लाभ का पद मामले में 20 आप MLA की खारिज विधायकी दिल्ली हाईकोर्ट से बहाल 

Tags

Advertisement