Alka Lamba on Manohar Lal Khattar Statement, Manohar Lal Khattar per Alka Lamba Ka byaan: हरियाणा विधानसभा चुनाव कुछ ही दिनों में हैं. ऐसे में सभी पार्टियों की एक-दूसरे को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर ने सोनिया गांधी की तुलना मरी हुई चुहिया से की. इस पर कांग्रेस नेता अल्का लांबा भड़क गईं और उन्होंने कहा कि औरतों के प्रति ऐसी ही नीच सोच रखते हैं संघी. उनके अलावा कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी खट्टर की इस टिप्पणी की आलोचना की गई. कांग्रेस के कई और नेताओं ने खट्टर की इस टिप्पणी पर बयान दिया है.
करनाल. रविवार को करनाल के निसिंग में एक रैली को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कांग्रेस, परिवार से परे नहीं सोच सकती. गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए, सीएम खट्टर ने कहा, 2019 के आम चुनावों में हार के बाद, राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा दे दिया और एक गैर-गांधी को पार्टी अध्यक्ष के रूप में चुनने के लिए कहा. हम खुश थे कि आखिरकार पार्टी भाई-भतीजावाद से दूर जा रही है. वे एक नए पार्टी अध्यक्ष को खोजने के लिए देश भर में गए, लेकिन फिर तीन महीने बाद सोनिया गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाया. खट्टर ने कहा, खोदा पहाड़ निकली चुहिया, और वो भी मेरी हुई.
हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर के इस बयान पर कांग्रेस भड़क गई है. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने इसे शर्मनाक बताया और कहा कि बीजेपी पाखंडी दुराचारियों से भरी पार्टी है. कांग्रेस नेता रूचिरा चतुर्वेदी ने खट्टर के बयान को ध्यान हटाने की तकनीक कहा. महिला कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से भी इसके खिलाफ लिखा कि एक महिला के प्रति ऐसी घटिया टिप्पणी ही भाजपा की विचारधारा है. जिस पार्टी के नेताओं पर आये दिन रेप जैसे जघन्य अपराध लगते हैं और पूरी मशीनरी उन नेताओं को बचाने में लग जाती है, उनसे भाषाई शिष्टाचार की उम्मीद रखना ही बेकार.
वहीं पूर्व आम आदमी पार्टी विधायक और कांग्रेस में नई भर्ती, अलका लांबा ने खट्टर के बयान को महिलाओं पर नीच सोच कहा है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, संघी मानसिकता का कोई आदमी ही महिलाओं के प्रति ऐसी घटिया सोच रख सकता है. बीजेपी नेताओं की बौखलाहट का ही नतीजा है कि कभी किसी को गला काट देने की सरेआम धमकी देते हैं और अब महिला के प्रति नीच सोच है, मनोहर लाल खट्टर होश में आओ, सत्ता का नशा सर छड़ कर बोल रहा है.
संघी मानसिकता का कोई आदमी ही महिलाओं के प्रति ऐसी घटिया सोच रख सकता है…
BJP नेताओं की बौखलाहट का ही नतीज़ा है कि कभी किसी को गला काट देने की सरेआम धमकी देते हैं और अब महिला के प्रति नीच सोच,@mlkhattar होश में आओ,सत्ता का नशा सर छड़ कर बोल रहा है.#HaryanaAssemblyPolls https://t.co/r1M4K501Vw— Alka Lamba 🇮🇳 (@LambaAlka) October 13, 2019
पिछले 5 साल में भाजपा ने हरियाणा को "गौरवशाली प्रदेश" से "अपराधयुक्त प्रदेश" बना दिया है। महिलाओं के खिलाफ अपराध का बढ़ता ग्राफ भाजपा की सोच का प्रतीक है। महिला विरोधी सोच भाजपा की रग-रग में समाई हुई है।#MaafiMaangoKhattar pic.twitter.com/MUQvExsk6u
— Congress (@INCIndia) October 14, 2019
भाजपा के मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया बयान न केवल अशोभनीय और निम्नस्तरीय है, बल्कि ये भाजपा के महिला विरोधी चरित्र को भी दर्शाता है। हम मुख्यमंत्री @mlkhattar के बयान की निंदा करते हुए उनसे अतिशीघ्र माफी की मांग करते हैं।https://t.co/ToVN7TZ9pp
— Congress (@INCIndia) October 13, 2019
एक महिला के प्रति ऐसी घटिया टिप्पणी ही भाजपा की विचारधारा है।
जिस पार्टी के नेताओं पर आये दिन रेप जैसे जघन्य अपराध लगते हैं और पूरी मशीनरी उन नेताओं को बचाने में लग जाती है, उनसे भाषाई शिष्टाचार की उम्मीद रखना ही बेकार है https://t.co/wkqkLpDoaT
— All India Mahila Congress (@MahilaCongress) October 13, 2019
This is BJP's real face. They resort to personal attacks because they have NO vision, haven't done anything for the people & just want to divert attention. No low is too low for them. To think Beti Bachao campaign was launched from a State headed by this man…!#BJPInsultsWomen https://t.co/tBCz2dZFnY
— Ruchira Chaturvedi (@RuchiraC) October 13, 2019
This comment by @mlkhattar is shameful. It is abundantly clear that @BJP4India is a party full of rabid misogynists. https://t.co/oY8Qy35jSP
— Sushmita Dev সুস্মিতা দেব (@SushmitaDevAITC) October 13, 2019