यूपी ATS का खुलासा, हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल हुए AMU छात्र मनान वानी का रूममेट भी लापता

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के रहने वाले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के लापता छात्र मनान वानी केस में जांच कर रही यूपी एटीएस को पता चला है कि मनान का रूममेट मुजम्मिल हुसैन भी जुलाई 2017 से लापता है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस खबर का दावा किया जा रहा है. मुजम्मिल हुसैन कश्मीर के बारामूला का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस और जांच एजेंसी यह भी कह रही है कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि मनान वानी आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल हो गया है. जांच चल रही है और जल्द इसकी तस्दीक की जाएगी. चार दिन पहले AMU से जिऑलजी में पीएचडी कर रहा मनान यूनिवर्सिटी से घर के लिए निकला था लेकिन वह घर नहीं गया. दो दिन पहले असॉल्ट राइफल के साथ उसकी फोटो फेसबुक पर वायरल हो गई, जिसमें लिखा था कि उसने 5 जनवरी को आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन जॉइन कर लिया है.

Advertisement
यूपी ATS का खुलासा, हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल हुए AMU छात्र मनान वानी का रूममेट भी लापता

Aanchal Pandey

  • January 9, 2018 11:18 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

श्रीनगर/अलीगढ़ः जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के रहने वाले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के लापता छात्र मनान वानी केस में जांच कर रही एजेंसी को पता चला है कि मनान का रूममेट मुजम्मिल हुसैन भी जुलाई 2017 से लापता है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस खबर का दावा किया जा रहा है. मुजम्मिल हुसैन कश्मीर के बारामूला का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस और जांच एजेंसी यह भी कह रही है कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि मनान वानी आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल हो गया है. जांच चल रही है और जल्द इसकी तस्दीक की जाएगी.

मनान वानी के हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल होने की खबरों के बाद यूपी एटीएस ने सोमवार से दोनों लापता छात्रों की जांच शुरू कर दी है. एटीएस सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, मनान वानी के कमरे से टीम को संदिग्ध सामग्री मिली है. कमरे से किताबों, फोटो कॉपी, पेन ड्राइव समेत कुछ संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं. एटीएस इन दस्तावेजों की जांच कर रही है. अलीगढ़ पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला था कि मनान वानी ने जनवरी 2017 में अपने हॉस्टल में हिज्बुल का कैलेंडर बांटा था. यह कैलेंडर उसके पास कैसे आए, यह जांच का विषय है.

मनान के हॉस्टल स्थित मेस कर्मचारी ने बताया कि उसे दो जनवरी को आखिरी बार देखा गया था. अलीगढ़ के एसएसपी राजेश पांडेय ने कहा कि मनान वानी की तलाश जारी है. साथ ही यह भी पता चला है कि उसका रूममेट मुजम्मिल हुसैन पिछले साल जुलाई के बाद से वापस यूनिवर्सिटी नहीं आया है. हुसैन के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. बताते चलें कि मनान वानी को AMU प्रशासन ने निष्कासित कर दिया है. दो दिन पहले असॉल्ट राइफल के साथ वानी की फोटो फेसबुक पर वायरल हो गई, जिसमें कहा गया कि बीती 5 जनवरी को वह हिज्बुल मुजाहिद्दीन के साथ जुड़ गया है. हालांकि जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुनीर खान ने कहा कि केस की जांच की जा रही है और यह कहना अभी जल्दीबाजी होगा कि मनान ने हिज्बुल जॉइन कर लिया है.

कौन है मनान वानी?
मनान वानी जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के ताकिपोरा गांव का रहने वाला है. वानी AMU के भूगर्भ शास्त्र का रिसर्च स्कॉलर था. वह AMU के हबीब हॉल हॉस्टल स्थित रूम में रहता था. वानी के पिता का नाम बशीर अहमद वानी है. वानी चार दिन पहले ही AMU से घर जाने के लिए निकला था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘मनान वानी पिछले पांच साल से AMU में पढ़ रहा था. वह एमफिल कर रहा था. वह अब जिऑलजी में पीएचडी कर रहा था. वह यूनिवर्सिटी से घर नहीं गया. दो दिन पहले असॉल्ट राइफल के साथ उसकी फोटो फेसबुक पर वायरल हो गई, जिसमें लिखा था कि उसने 5 जनवरी को हिज्बुल जॉइन कर लिया.’

 

श्रीनगर: घर पहुंचने के बजाय AMU के PHD स्कॉलर ने ज्वाइन कर लिया हिज्बुल मुजाहिद्दीन, सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर दी जानकारी

 

 

Tags

Advertisement