AMU Revokes Suspension of Kashmiri students: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) ने जम्मू-कश्मीर के दो छात्रों के निलंबन को रद्द कर दिया. हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी मन्नान वानी के लिए एएमयू परिसर में शोक बैठक आयोजित करने की कोशिश करने के आरोप में तीन छात्रों को निलंबित कर दिया गया था. एएमयू पब्लिक रिलेशन ऑफिसर उमर पीरज़दा ने कहा है कि, हां दो छात्रों के निलंबन को निरस्त कर दिया गया है.
अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) ने जम्मू-कश्मीर के दो छात्रों के निलंबन को रद्द कर दिया. हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी मन्नान वानी के लिए एएमयू परिसर में शोक बैठक आयोजित करने की कोशिश करने के आरोप में तीन छात्रों को निलंबित कर दिया गया था. एएमयू पब्लिक रिलेशन ऑफिसर उमर पीरज़दा ने कहा है कि, हां दो छात्रों के निलंबन को निरस्त कर दिया गया है.
बता दें कि बीते गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों द्वारा ढेर किए दो आतंकियों नें से एक मन्नान बशीर वानी अलीगढ़ एएमयू का स्कॉलर था. उसके मारे जाने की खबर जैसे ही एएमयू के छात्रों को लगी तो कुछ स्टूडेंट ने उसे शहीद घोषित कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने उसके लिए नमाज-ए-जनाजा पढ़ने की कोशिश भी की. जैसे ही प्रशासन को ये खबर मिली तो उन्होंने तीन छात्रों को निलंबित कर दिया था. वहीं अन्य चार को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया था.
इस मामले के बाद अलीगढ़ के अलगीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के 1200 कश्मीरी छात्रों ने विश्वविद्यालय छोड़ने की धमकी दी थी. मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार और विश्वविद्यालय से अनुरोध करते हुए कहा था कि वह कश्मीरी छात्रों को परिसर में सुरक्षित शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराए.
उन्होंने बताया कि 3 सदस्यीय समिति गठित की गई थी, मामले के जांच कर रही समिति ने पूरे मामले में देखा. सबूत से निष्कर्ष निकाला गया कि निलंबन उनके काम और आचरण के लिए बड़ी सजा होगी. इसलिए हमने इसे रद्द कर दिया. बता दें कि आतंकवादी मनान वानी के लिए प्रार्थना बैठक आयोजित करने की कोशिश के लिए तीन कश्मीरी छात्रों पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था.
Suspension of two Kashmiri students of Aligarh Muslim University (AMU) has been revoked. Earlier three Kashmiri students were booked on sedition charges for trying to hold a prayer meeting for terrorist Manan Wani who was killed in an encounter in J&K.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 16, 2018
#AMU के स्टूडेंट्स ने आज अलीगढ में कश्मीर में कल मारे गए आतंकी मन्नान वानी के समर्थन में शोक सभा की. कैंपस में तनाव का माहौल है #AMU के कई स्टूडेंट्स ने इसका विरोध किया. #AMU में रिसर्च स्कॉलर रहा #मन्नानवानी आतंकवादी बन गया था. @abpnewshindi @Uppolice pic.twitter.com/lQZf3I7Jjj
— पंकज झा (@pankajjha_) October 12, 2018