Aligarh Upchunav: इस गांव के लोग नहीं डालेंगे वोट, आखिर क्या है वजह?

लखनऊ: यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. इसमें खैर विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है, यहां चमन नगरिया गांव के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.

Advertisement
Aligarh Upchunav: इस गांव के लोग नहीं डालेंगे वोट, आखिर क्या है वजह?

Deonandan Mandal

  • October 29, 2024 4:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

लखनऊ: यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. इसमें खैर विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है, यहां चमन नगरिया गांव के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. दरअसल 33 हजार बिजली की लाइन इस गांव से होकर गुजर रही है. इसी बिजली की लाइन से एक साल पहले गांव का शौर्य कुमार नाम का 10 वर्षीय बच्चा करंट की चपेट में आ गया था. इस हादसे में उस बच्चे का एक हाथ और एक पैर पूरी तरह से खत्म हो गया, हादसे के बाद ग्रामीणों ने कई बार बिजली लाइन को हटाने के लिए अधिकारियों और नेताओं से शिकायत की, लेकिन किसी भी नेता एवं अधिकारी काम नहीं किया.

चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला

अलीगढ़ के खैर क्षेत्र के चमन नगरिया गांव के ग्रामीणों के चुनाव बहिष्कार के बाद प्रशासन परेशान में है. इस बात को लेकर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में भी चिंता है क्योंकि बिजली की लाइन को न हटाने की बात से नराज ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार करने का कदम उठाया है. ग्रामीणों का कहना है कि उनकी समस्याओं का समाधान जब तक नहीं होगा तब तक मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लेंगे. प्रशासन के लिए ग्रामीणों का यह कदम एक बड़ी चुनौती बन गया है.

क्या प्रशासन हटाएगा

दूसरी तरफ प्रत्येक प्रत्याशी चुनाव बहिष्कार वाली बात से चिंता साफ नजर आती है, अब देखना यह होगा कि क्या ग्रामीण चुनाव बहिष्कार छोड़ मतदान करेंगे या नहीं. अब तो आने वाला वक्त बताएगा कि प्रशासन ग्रामीणों का बात मानकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे या नहीं.

पंच से लेकर राष्ट्रपति तक, सबसे भिड़ चुका है ये चुनावी राजा, 245 वीं बार प्रियंका गांधी के खिलाफ मैदान में उतरा

Advertisement