Aligarh Baby Murder Case: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की हुई निर्मम हत्या की शर्मनाक घटना की वजह से पूरे देश में आरोपियों के खिलाफ गुस्सा है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मासूम के साथ हुई इस घटना को लेकर बॉलीवुड कलाकारों में काफी रोष है. अभिनेता अभिषेक बच्चन, सनी लियोनी और रवीना टंडन समेत कई लोगों ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और बच्ची के लिए न्याय की मांग की है.
अलीगढ़: आपके घर-परिवार, रिश्तेदार या पड़ोस में कहीं दो या ढ़ाई साल की बच्ची है? अगर है तो जरा उसका मासूम चेहरा याद याद कीजिए. ऐसा इसलिए ताकि आप उस दर्द को महसूस कर सकें जो 2.5 साल की मासूम बच्ची ने झेला है. इंसान की शक्ल में मौजूद हैवानों ने मासूम बच्ची की निर्मम हत्या कर दी. परिजनों का आरोप है कि दरिंदों ने बच्ची के हाथ-पैर उखाड़ दिए और उसे तेजाब से जलाकर दफन कर दिया.
हैवानियत की सारीइंतेहां को पार करते हुए दरिंदों ने मासूम सी बच्ची के साथ ऐसी वहशियत की कि शैतान की आंखों में भी आंसू आ जाएं. उन जल्लादों से तुतलाती जुबान में रहम की भीख मांगती उस मासूम बच्ची पर जरा भी तरस नहीं आया. उस छोटी सी बच्ची की मासूम चीखों का उन दरिंदो पर कोई असर नहीं हुआ मानों उन्होंने दिल में कोई भगवान हीं बल्कि हैवान बसा हो. मामला यूपी के अलीगढ़ जिले का है. पुलिस के मुताबिक 2 जून को पुलिस ने अलीगढ़ जिले के टप्पल इलाके के डंपिंग यार्ड से एक मासूम की लाश बरामद की जिसे देखकर वहां मौजूद हर आदमी सिहर गया. मीडिया से अभी ये खबर नदारद है लेकिन अभिषेक बच्चन, सनी लियोनी, रवीना टंडन जैसे लोग हैं जो इस बच्ची की हत्या के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं.
Aligarh: Body of 2.5-year-old girl was found in Tappal area on May2. SSP Aligarh says,'Case of kidnapping was registered with police on May 31. Post-mortem report has revealed death by strangulation, no signs of rape, a case of personal enmity; 2 men arrested. Probe on' (05/06) pic.twitter.com/DP0HaUzHsI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 6, 2019
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अलीगढ़ के एक शख्स से मासूम के पिता ने दस हजार रुपये उधार लिए थे. वह युवक बच्ची के पिता को पैसे लौटाने के लिए धमकाने लगा. अगले ही दिन मासूम बच्ची घर से गायब हो गई और और घबराया हुआ पिता पुलिस थाने में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने के लिए चक्कर लगाने लगा. करीब 30 घंटे बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और फिर तीन दिन के बाद बच्ची की लाश पुलिस ने बरामद की. पुलिस ने उस जगह की खुदाई की और बच्ची की लाश को बाहर निकाला. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद असलम को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक आरोपी तो पहले ही रेप केस में सजा काट रहा था और बेल पर बाहर निकला था.
मामले को लेकर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि बच्ची के साथ रेप किया गया. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है कि बच्ची के हाथ-पैर उखाड़ दिए गए और उसे तेजाब से उसके शव को क्षत-विक्षत किया गया. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने मामले को लेकर कहा है कि बच्ची के साथ रेप नहीं किया गया है, बच्ची की मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है.
Akash Kulhary, SSP Aligarh on 2.5-year-old girl death case: We are proceeding with it as an NSA case, we'll try to get it to a fast track court. There is no mention of rape or acid in postmortem report. 2 accused have been arrested, 5 police officials have been suspended. (6.6) pic.twitter.com/2Z1vbSZ4nB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 6, 2019
अलीगढ़ पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ रेप नहीं किया गया है. बच्ची की मौत दम घुटने की वजह से हुई है. अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुल्हरि ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, ‘इस घटना के संबंध में अपहरण का केस दर्ज हुआ था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बच्ची की मौत दम घुटने की वजह से हुई है. इसमें रेप का कोई सबूत नहीं मिला है. यह निजी दुश्मनी का मामला है, जिसमें 2 लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है.’ पुलिस के मुताबिक मामला पैसों के लेनदेन को लेकर है. पुलिस ने फिलहाल दो लोग मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद असलम को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है.
Bijnor BSP Leader Killed: डबल मर्डर से दहला यूपी का बिजनौर, बीएसपी नेता और भांजे की गोली मारकर हत्या